चित्रकूट: हुनर उम्र की मोहताज नहीं होती. इसका एक उदाहरण उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के किंग्सन इंग्लिश स्कूल के प्ले ग्रुप नर्सरी में पढ़ने वाले पांच वर्षीय छात्र ने प्रस्तुत किया है. इस छोटे बच्चे या कह सकते हैं कि नन्हे कलाकार ने चित्रकूट धाम के धनुष चौराहे का हूबहू मॉडल बनाकर स्कूल में दिखाया. उसके इस मॉडल की फोटो सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच खूब पसंद की जा रही है. अयांश के इस प्रयास ने लोगों को चित्रकूटधाम की सुंदरता के प्रति जागरूक किया है और सभी को उसकी कला की तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है.विज्ञान और क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजनदरअसल, किंग्सन इंग्लिश मीडियम स्कूल में 11 और 12 नवंबर को विज्ञान और क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है. इस प्रदर्शनी में स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए हैं. इन्हीं प्रोजेक्ट्स में एक खास आकर्षण का केंद्र बना है अयांश सोनकर का मॉडल. अयांश के मॉडल ने स्कूल में उनके अध्यापकों के साथ ही सोशल मीडिया पर शहर के अन्य लोगों का भी दिल जीता है.धनुष चौराहे का बनाया मॉडलअयांश सोनकर ने इस मॉडल में चित्रकूट जनपद के धनुष चौराहे का बहुत ही सुंदर और सजीव चित्रण किया है. इस मॉडल में चित्रकूट धाम के प्रमुख मंदिरों, अस्पताल और अन्य भवनों को दिखाने के साथ ही सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश भी दिया गया है. अयांश का यह हुनर न केवल उसकी उम्र से कहीं अधिक परिपक्व नजर आता है बल्कि यह भी दर्शाता है कि किस तरह से बच्चों में कला और संस्कारों का समन्वय किया जा सकता है.स्कूल प्रशासन के अनुसार, अयांश के इस प्रोजेक्ट को देखकर सभी अध्यापकों और अन्य छात्रों में भी काफी उत्साह देखा गया. स्कूल के प्रबंधक मिनहाज आलम और अध्यापकों ने अयांश के इस प्रयास को सराहते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस छोटे से कलाकार की जमकर प्रशंसा की है और कई लोगों ने उसकी इस अद्भुत कला के लिए उसे बधाई दी है.FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 15:02 IST