5 players who were part of Team India on South Africa tour were not selected in India Squad against England | टी20 में BCCI के फैसले ने चौंकाया, दूध से मक्खी की तरह टीम से निकाले गए 5 खिलाड़ी

admin

5 players who were part of Team India on South Africa tour were not selected in India Squad against England | टी20 में BCCI के फैसले ने चौंकाया, दूध से मक्खी की तरह टीम से निकाले गए 5 खिलाड़ी



India vs England T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से कोलकाता में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी करीब 13 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे जबकि उप-कप्तान की भूमिका अक्षर पटेल निभाएंगे. नवंबर 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से शमी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे. उन्होंने टखने की सर्जरी करवाई थी और इसके बाद घुटने में भी समस्या आई थी. हालांकि, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की. अब वह टीम में भी लौट आए हैं.
टीम से निकाले गए 5 खिलाड़ी
टी20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं मिली है. उनके स्थान पर ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है. संजू सैमसन टीम के दूसरे विकेटकीपर होंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में शामिल किया गया है. वहीं, बीसीसीआई ने कड़े फैसले लेते हुए साउथ अफ्रीका दौरे पर गए 5 खिलाड़ियों को टीम से बाहर भी कर दिया.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की जोरदार वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से ऋषभ पंत-शिवम दुबे OUT, देखें स्क्वॉड
ये खिलाड़ी हुए बाहर
रमनदीप सिंह: ऑलराउंडर रमनदीप सिंह ने पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्हें 2 मैचों में खेलने का मौका मिला था. रमनदीप ने इस दौरान 250 की स्ट्राइक रेट से 15 रन बनाए थे. अब नीतीश कुमार रेड्डी की वापसी के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. नीतीश ऑस्ट्रेलिया दौरे के कारण साउथ अफ्रीका नहीं गए थे.
जितेश शर्मा: विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का भी टीम में सेलेक्शन नहीं हुआ है. वह साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के साथ थे. उन्हें वहां खेलने का मौका नहीं मिला था. जितेश को बिना मौका दिए टीम से बाहर कर दिया गया. उन्होंने भारत के लिए अब तक 9 टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम 147.05 की औसत से 100 रन हैं.
आवेश खान: तेज गेंदबाज आवेश खान भी साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के साथ थे. उनका चयन भी इस बार नहीं हुआ है. आवेश ने साउथ अफ्रीका में दो मैचों में दो विकेट लिए थे. उन्होंने भारत के लिए 25 टी20 मैचों में 27 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम में इस खूंखार खिलाड़ी का प्रमोशन, देखते रह गए हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन
यश दयाल: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को साउथ अफ्रीका में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. वह अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं. उन्हें अब बिना मौका दिए गए ही टीम से बाहर कर दिया गया है.
विजयकुमार वैशाख: कर्नाटक के तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाख को भी टीम से बाहर कर दिया गया है. उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है. विजयकुमार को भी बाहर कर दिया गया है.



Source link