ICC Awards: भारतीय क्रिकेट इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रहा है. एक तरफ टीम इंडिया के सबसे महान स्पिनर अश्विन के संन्यास से सभी सदमे में थे, लेकिन इस बीच भारत एक नया मिस्ट्री स्पिनर मिला. पिछले 5 महीने में ही ये खिलाड़ी जीरो से हीरो बन गया. अब आईसीसी के ‘प्लेयर ऑफ दम मंथ’ अवॉर्ड के लिए भी नामित किया गया है. हम बात कर रहे हैं भारत के रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के हीरो रहे.
ICC अवॉर्ड में नाम
चक्रवर्ती को हाल में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बाद बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के पुरस्कार के लिए नामित किया गया. उन्होंने पांच मैच में 9.85 की शानदार औसत और 7.66 की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट चटकाए. चक्रवर्ती ने टी20 विश्व चैंपियन भारत को घरेलू श्रृंखला 4-1 से जिताने में अहम योगदान दिया.
5 महीने में बदली किस्मत
वरुण चक्रवर्ती की किस्मत पिछले 5 महीने में चमक गई है. अब वह टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की बैकबोन बन चुके हैं. उन्होंने साल 2021 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था, लेकिन फिर ड्रॉप हो गए. 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद चक्ररवर्ती ने वापसी की और गुच्छों में विकेट झटके. उन्होंने अक्टूबर से पिछले 12 मैच में 31 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है.
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: श्रेयस अय्यर की प्रचंड फॉर्म, नागपुर में चारो तरफ नाचे फिरंगी, गुच्छों में ठोकी बाउंड्री
2 और नाम शामिल
वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन को भी पुरुष वर्ग में नामित किया गया है. उन्होंने अपनी टीम को पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच की टेस्ट श्रृंखला ड्रॉ कराने में मदद की थी. बाएं हाथ के स्पिनर वारिकन को पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. वह 19 विकेट लेकर श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे. पाकिस्तान के नोमान अली भी इस पुरस्कार की दौड़ में हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में 16 विकेट लिए थे.