January 01, 2025, 14:21 ISTuttar-pradesh NEWS18HINDIMahakumbh Mela 2025 में लगने वाले प्रयागराज के महाकुंभ में इस बार अमेठी का विशेष योगदान रहेगा. अमेठी के बाबूगंज सगरा पीठाधीश्वर मौनी महाराज इस बार हिंदू राष्ट्र बनाने की संकल्पना को साकार करने जा रहे हैं. इस संकल्पना में 5 करोड़ 51 लाख से अधिक रुद्राक्ष मणियों से द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना की जाएगी. इस कार्य के साथ-साथ 11 हजार त्रिशूलों की स्थापना राष्ट्ररक्षा और आतंकवाद विनाश के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही महाकुंभ में रूद्राक्ष की मणियों से ही 12 द्वार भी बनाए जाएंगे. हिंदू राष्ट्र बनाने की प्रेरणा से लगातार मौनी महाराज अनुष्ठान पूजा पाठ और कार्यक्रम कर रहे हैं.