IPL 2025: आईपीएल का मंच एक बार फिर सजने जा रहा है, जहां दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर अपना हुनर पेश करने के लिए तैयार हैं. IPL 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. IPL 2025 का ओपनिंग मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. IPL में 5-5 बार ट्रॉफी जीतने वाली टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स 23 मार्च को चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. एक नजर डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर जो इस बार चर्चा में रहने वाले हैं.
1. ऋषभ पंत
IPL 2025 में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज और शातिर विकेटकीपर ऋषभ पंत पर सभी की नजरें होंगी. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा था. ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी भी दी गई है. ऋषभ पंत पर कप्तानी के साथ-साथ अपनी कीमत को सही सिद्ध करने का भी दबाव होगा. ऋषभ पंत ने 111 IPL मैचों में 35.31 की औसत से 3284 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने IPL में 1 शतक और 18 अर्धशतक जमाए हैं. ऋषभ पंत ने आईपीएल करियर में विकेट के पीछे 75 कैच लपकने के अलावा 23 स्टंपिंग भी की हैं. ऋषभ पंत IPL 2025 में बल्ले से तूफान मचा सकते हैं.
2. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर IPL 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. IPL 2024 में श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाया था. हालांकि इसके बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और श्रेयस अय्यर की राहें अलग हो गईं. श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने हाल ही में भारत को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जिताने में बड़ा रोल निभाया है. श्रेयस अय्यर ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए 5 मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए थे. श्रेयस अय्यर ऐसे में IPL 2025 में बल्ले से तूफान मचा सकते हैं.
3. पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिंस IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कमान संभालेंगे. पैट कमिंस चोट के चलते हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के लिए ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे. पैट कमिंस एक खतरनाक तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ एक शातिर कप्तान भी हैं. पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL 2024 में फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन खिताबी मुकाबले में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 8 विकेट से मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. पैट कमिंस ने पिछले आईपीएल सीजन में 18 विकेट हासिल किए थे. पैट कमिंस IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे.
4. रचिन रवींद्र
बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रवींद्र स्पिन गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं. इस युवा खिलाड़ी ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान अपनी छाप छोड़ी थी और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीता था. रचिन रवींद्र ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के लिए 4 मैचों में 65.75 की औसत से 263 रन बनाए थे. रचिन रवींद्र ऐसे में IPL 2025 के दौरान बल्ले से तूफान मचा सकते हैं. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में रचिन रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा था. रचिन रवींद्र चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम के लिए नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.
5. अजमतुल्लाह उमरजई
अफगानिस्तान के 24 वर्षीय सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई IPL 2025 में गेंद और बल्ले से गदर मचाने के लिए तैयार हैं. अजमतुल्लाह उमरजई ताबड़तोड़ बैटिंग करने के अलावा घातक तेज गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अजमतुल्लाह उमरजई को पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा था. अजमतुल्लाह उमरजई पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.