बहराइच: भारत में खास मंदिरों की कोई कमी नहीं है. किसी मंदिर का इतिहास बहुत दिलचस्प है. तो किसी मंदिर में कुछ न कुछ चमत्कारी है. उत्तर प्रदेश में भी एक ऐसा कुआं मौजूद है, जिसके चर्चे दूर-दूर तक होते हैं. लोगों का कहना है कि इस कुएं में 27 नदियों का पानी है.
यूपी का रहस्यमयी कुआं यह कुआं करीब 5 हजार साल पुराना बताया जाता है. इसका पानी आज भी भगवान शिव को चढ़ाया जाता है. यह कुआं है बहराइच शहर के श्री सिद्धनाथ मंदिर में है. जहां शिवलिंग के रूप में शिव जी विराजमान हैं. शिवरात्रि और सावन माह में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर जलाभिषेक करते हैं. लोग इस रहस्यमयी कुएं के पानी को चमत्कारी मानते हैं.
इस कुएं में है 27 नदियों का पानीरहस्य श्री रवि गिरी जी महाराज जी इस कुएं के बारे में बताते हैं कि यह कुआं अनादिकाल का है. इसमे 27 नदियों का पानी है. कहते हैं कि इस कुएं के पानी से भगवान शिव का जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. 27 नदियों का पानी होने के कारण इसको बहुत शुद्ध पवित्र माना जाता है. कुछ लोग इस जल को अपने साथ भी ले जाते हैं और पूजा पाठ में उपयोग करते हैं.धार्मिक दृष्टि से भी इस कुएं के पानी को महत्त्वपूर्ण माना जाता है.
इसे भी पढ़ेंः रहस्यमयी कुआं: जमीन से सिर्फ 3 फीट रहता है पानी, कम होने पर तबाही की आशंका
कुएं ने ले लिया मंदिर का रूप!मंदिर के सौंदर्यीकरण वह सफाई दृष्टि से कुएं के ऊपर भगवान श्री कृष्ण माता राधा रानी प्रतिमा सुंदर स्थान बनाया गया. कुएं में पाइप के माध्यम से नल की तीन-चार टोटिया लगा दी गई है. अब इन्हीं टोटियों से कुएं का पानी निकलता है और लोग पूजा-अर्चना के लिए इस पानी का इस्तेमाल करते हैं.
सिर्फ बहराइच में ही नहीं, आपको पूरे यूपी में ऐसे कई कुंड और कुएं दिख जाएंगे, जिनसे जुड़ी लोग अलग-अलग कहानी बताते हैं. सालों से यह कहानियां चलती आ रही हैं.
Tags: Ajab Gajab, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 10:33 IST