5 हजार की लागत में 80000 की कमाई, इस सब्जी की खेती से होगी छप्परफाड़ कमाई, मालामाल हो जाएंगे गरीब किसान

admin

5 हजार की लागत में 80000 की कमाई, इस खेती से मालामाल हो जाएंगे किसान

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 09, 2025, 12:23 ISTBarabanki Carrot Cultivation: यूपी के बाराबंकी के किसान गाजर की खेती कर तगड़ी कमाई कर सकते हैं. गाजर की खेती करने वाले किसान ने बताया कि इस फसल को तैयार होने में 90 दिनों का समय लगता है. इसके बाद किसान उसे बाजा…और पढ़ेंX

बाजारों में रहती है गाजर की काफी डिमांडहाइलाइट्सबाराबंकी के किसान गाजर की खेती से तगड़ी कमाई कर रहे हैं.गाजर की खेती में 5000-6000 की लागत से 70000-80000 की कमाई होती है.गाजर की फसल 90 दिनों में तैयार हो जाती है.बाराबंकी: आज के समय में सब्जियों की खेती किसी बिजनेस से कम नहीं है. क्योकि सब्जियों की खेती एक नकदी फसल है. इन्हीं फसलों में कुछ ऐसी फसले हैं, जिनकी खेती करके किसान कम खर्च में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. दरअसल, आज हम बात कर रहे हैं गाजर की खेती की. गाजर ऐसी फसल है, जिसकी डिमांड बाजारों मे खूब रहती है. क्योंकि इसका जूस भी खूब पिया जाता है. इस वजह से ये अच्छे रेट में जाती है. ऐसे में गाजर की खेती किसानो को मालामाल बना सकती है.

तगड़ी कमाई कर सकते हैं किसान

बाराबंकी के किसान गाजर की खेती कर तगड़ी कमाई कर रहे हैं. उन्हें लागत के हिसाब से अच्छा मुनाफा भी हो रहा है, जिसके लिए वह कई सालों से गाजर की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. जनपद के सहेलियां गांव निवासी किसान दाता राम यादव अन्य फसलों के साथ-साथ गाजर की खेती कर रहे हैं. इस खेती में वह तगड़ी कमाई भी कर रहे हैं.  उन्होंने बताया कि में उन्हें अच्छा मुनाफा देखने को मिला. आज वह करीब 2 बीघे में गाजर की खेती कर तगड़ी कमाई कर रहे हैं.

किसान ने खेती के बारे में बताया

गाजर की खेती करने वाले किसान दाताराम यादव ने लोकल 18 की टीम को बताया कि गाजर की खेती करीब 10-12 सालों से कर रहे हैं, इससे पहले वह धान-गेहूं आदि की खेती करते थे. उसमें इतना मुनाफा नहीं हो पाता था. फिर उन्हें गाजर की खेती के बारे में जानकारी हुई, तो उन्होंने आधे बीघे में इसकी खेती की, जिसमें उन्हें अच्छा फायदा देखने को मिला.

मालामाल हो सकते हैं किसान

इस समय वह करीब 2 बीघे में गाजर की खेती कर रहे हैं. जहां 1 बीघा में लगभग 5000 से 6000 हजार की लागत आती है. जहां वह एक फसल पर करीब 70000 से 80000 रुपए कमा लेते हैं. किसान ने बताया कि गाजर ऐसी सब्जी है. जिसकी हमेशा डिमांड रहती है. इस वजह से गाजर की खेती में उन्हें तगड़ी कमाई हो जाती है. साथ ही इस फसल की रखवाली भी ज्यादा नहीं करनी पड़ती है. बस समय-समय से सिंचाई की ही आवश्यकता पड़ती है.

90 दिनों में होती है तैयार

किसान ने बताया कि इसकी खेती करना बहुत ही आसान है. सबसे पहले खेत की 2 से 3 बार गहरी जुताई कर दी जाती है. इसके बाह गोबर की खाद डालकर खेत में गाजर की बुआई की जाती है. जहां 15 दिन के अंदर पौधे उग जाते हैं. इसके बाद तुरंत सिंचाई कर दी जाती है. जहां 80 से 90 दिनों के अंदर ही फसल तैयार हो जाती है. जहां बाजारों में बेचकर किसान तगड़ी कमाई कर सकते हैं.
Location :Bara Banki,Uttar PradeshFirst Published :February 09, 2025, 12:23 ISThomeagriculture5 हजार की लागत में 80000 की कमाई, इस खेती से मालामाल हो जाएंगे किसान

Source link