5 हजार का काम हो जाएगा 2000 रुपये में… ये है गाड़ियों की सबसे बड़ी मार्केट, हर दिन जुटते हैं हजारों ग्राहक

admin

5 हजार का काम हो जाएगा 2000 रुपये में... ये है गाड़ियों की सबसे बड़ी मार्केट, हर दिन जुटते हैं हजारों ग्राहक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित लालबाग मार्केट गाड़ियों से जुड़े सामान और सर्विसिंग के लिए प्रदेश की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध मार्केट मानी जाती है. यह मार्केट हजरतगंज से सटी हुई है और यहां पर गाड़ियों की सर्विसिंग, मॉडिफिकेशन, और एसेसरीज से लेकर थोक व फुटकर बिक्री तक हर चीज मिलती है.

लालबाग मार्केट में गाड़ियों से जुड़े हर प्रकार के सामान जैसे स्पेयर पार्ट्स, एसेसरीज, और मॉडिफिकेशन किट्स उपलब्ध हैं. यहां पर गाड़ियों की सर्विसिंग अन्य बाजारों की तुलना में कम कीमत पर की जाती है. गाड़ी के मालिकों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से मिस्त्री भी यहां आते हैं. वे यहां से थोक दामों पर सामान खरीदते हैं और अपने-अपने शहरों में फुटकर दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते हैं.

सस्ते दाम और बेहतरीन मॉडिफिकेशन की सुविधालालबाग मार्केट में गाड़ियों को सजाने और मॉडिफाई करने के लिए बड़ी और प्रतिष्ठित दुकानें मौजूद हैं. आप यहां सस्ते दामों पर अपनी गाड़ी का मॉडिफिकेशन करवा सकते हैं.

हेलमेट: सिर्फ ₹400 में.मॉडिफिकेशन: अन्य बाजारों के मुकाबले बेहद सस्ते.पुरानी कार खरीदें: सस्ते दाम पर अच्छी कंडीशन में पुरानी कारें उपलब्ध.हर्षित गुप्ता, जो अपनी गाड़ी बनवाने के लिए आए थे, ने बताया, “जो काम दूसरे बाजारों में ₹5000 में होता है, वह यहां सिर्फ ₹2000 में आसानी से हो जाता है. इसी वजह से मैं हमेशा लालबाग मार्केट आता हूं.”

500 दुकानों और 10,000 ग्राहकों का रोजाना जमावड़ालालबाग मार्केट में गाड़ियों से जुड़े सामान की करीब 500 दुकानें हैं. यहां के दुकानदारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण ग्राहकों को सस्ते दामों में उत्पाद मिलते हैं. हर दिन करीब 10,000 लोग यहां खरीदारी करने आते हैं.

क्यों है लालबाग मार्केट खास?थोक और फुटकर बिक्री: थोक दामों पर सामान खरीदने की सुविधा.गाड़ियों का मॉडिफिकेशन: आधुनिक और सस्ती सर्विस.हर बजट के लिए विकल्प: हेलमेट से लेकर पुरानी कार तक सबकुछ.लालबाग मार्केट लखनऊ ही नहीं, पूरे उत्तर प्रदेश के गाड़ी मालिकों और मिस्त्रियों के लिए एक प्रमुख केंद्र है. अगर आप अपनी गाड़ी से जुड़े किसी भी प्रकार की जरूरत को पूरा करना चाहते हैं, तो लालबाग मार्केट एक बेहतरीन विकल्प है.
Tags: Local18, Passenger VehiclesFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 12:34 IST

Source link