5 दिन भी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं टिका पाकिस्तान… प्रचार-प्रसार सब बर्बाद, फाइनल के बाद चलेगा PCB का हंटर

admin

5 दिन भी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं टिका पाकिस्तान... प्रचार-प्रसार सब बर्बाद, फाइनल के बाद चलेगा PCB का हंटर



ICC Champions Trophy 2025: लंबे अरसे के बाद पाकिस्तान को आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसके लिए खूब प्रचार-प्रसार किया. लेकिन बोर्ड की मेहनत पर हफ्तेभर के अंदर ही पानी फिर गया. पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी में 5 दिन भी नहीं टिकी. टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पीसीबी भड़का नजर आया लेकिन उसने नौ मार्च को टूर्नामेंट के अंत तक टीम के मामलों पर चुप रहने का फैसला किया है.
PCB अभी नहीं लेगा एक्शन
पीसीबी के एक करीबी सूत्र ने कहा कि अधिकारी टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन से आहत हैं, खासकर भारत के खिलाफ शिकस्त के बाद. सूत्र ने कहा, ‘बड़े परिदृश्य को देखते हुए जो चैंपियंस ट्रॉफी की सफल मेजबानी है और यह सुनिश्चित करना है कि यह मेजबान देश के रूप में पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सकारात्मक प्रचार लाए. टीम के प्रदर्शन पर अभी कुछ भी नहीं कहने का फैसला किया गया है.’
जल्द ही टीम पर गिरेगी गाज
सूत्र ने कहा कि आंतरिक रूप से टीम, चयन या भविष्य की योजनाओं पर चर्चा नहीं करने पर सहमति बनी है. लेकिन टूर्नामेंट खत्म होने के बाद पीसीबी टीम पर एक्शन ले सकता है. सूत्र ने कहा, ‘बोर्ड नेतृत्व को भी अहसास है कि प्रतियोगिता में टीम में लचर प्रदर्शन के लिए कोई बहाना या बचाव नहीं दिया जा सकता है.’
ये भी पढ़ें.. ‘मौके पर चौका’ कोई रोहित-कोहली से सीखे… ट्रोलर्स भी करने लगे गुणगान, काम आया 15 दिन का ‘मास्टर प्लान’
कोचिंग पर गिरेगी गाज
सूत्र के मुताबिक, ‘पाकिस्तान को 15 मार्च से न्यूजीलैंड में सफेद गेंद की श्रृंखला खेलनी है और अंतरिम मुख्य कोच के रूप में आकिब जावेद का अनुबंध 27 फरवरी को समाप्त हो जाएगा जब पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप मैच खेलेगा. इसलिए निश्चित रूप से बोर्ड को न्यूजीलैंड दौरे के लिए मुख्य कोच चुनना होगा लेकिन यह नियुक्ति अंतरिम प्रकृति की भी हो सकती है. राष्ट्रीय हाई परफोर्मेंस केंद्र से कोई व्यक्ति हो सकता है क्योंकि पीसीबी ने स्थायी मुख्य कोच की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की है.’
5 दिन में बाहर हुआ पाकिस्तान
पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी में 5 दिन में ही बाहर हो गई. पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में 19 फरवरी को खेला, जहां टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाफ दुबई में घुटने टेकने पर मजबूर हुआ. बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड ने मुकाबला जीता और पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई. मेजबानी का स्वाद भी पाकिस्तान के लिए तीखा नजर आया. अब टीम में उथल-पुथल होना लाजमी है. 



Source link