47 year old record broken in Australia Jaspreet Bumrah created history in Sydney IND VS AUS 5th Test | ऑस्ट्रेलिया में टूटा 47 साल पुराना रिकॉर्ड, जसप्रीत बुमराह ने सिडनी में रचा इतिहास

admin

47 year old record broken in Australia Jaspreet Bumrah created history in Sydney IND VS AUS 5th Test | ऑस्ट्रेलिया में टूटा 47 साल पुराना रिकॉर्ड, जसप्रीत बुमराह ने सिडनी में रचा इतिहास



India vs Australia, Jaspreet Bumrah: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इतिहास रचते हुए पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन गेंद से एक और उपलब्धि हासिल की. ​​टेस्ट मैच में टीम की अगुवाई कर रहे बुमराह ने पहले सेशन की शुरुआत में मार्नस लाबुशेन का बड़ा विकेट लिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दिग्गज बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ दिया.
बुमराह का कहर
31 वर्षीय बुमराह इस सीरीज में सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने कई मौकों पर अकेले दम पर भारत को मुकाबले में वापस ला दिया है. उन्होंने पहले दिन उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया था. दूसरे दिन सुबह लाबुशेन उनकी गेंद पर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने स्टंप के पीछे ऋषभ पंत के हाथों में गेंद को दे मारा और सीरीज के निर्णायक मैच में सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए. इस विकेट के साथ बुमराह ने सीरीज में अपने विकेटों की संख्या 32 कर ली और बेदी को पछाड़ दिया. बेदी ने 1977/78 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 31 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की जगह कौन बनेगा कप्तान? BCCI के सामने 4 दावेदार, विराट कोहली भी लिस्ट में शामिल
ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
32 विकेट- जसप्रीत बुमराह- 2024/2531 विकेट- बिशन बेदी- 1977/7828 विकेट- बीएस चंद्रशेखर- 1977/7825 विकेट- ईएएस प्रसन्ना- 1967/6825 विकेट- कपिल देव- 1991/92
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने करोड़ों भारतीय फैंस को दी बड़ी खुशी, साफ कहा- अभी नहीं लेंगे संन्यास 
बुमराह से डरे कंगारू
बुमराह अपनी निरंतरता से पांच टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए सबसे बुरा सपना रहे हैं. 31 वर्षीय गेंदबाज ने पहले ही सीरीज में तीन बार पांच विकेट हॉल पूरा किया है.  वह कंगारू बल्लेबाजों को डराने में कामयाब रहे हैं. पांचवें टेस्ट की बात करें तो बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारतीय टीम पहली पारी में 185 रनों पर सिमट गई थी. ऋषभ पंत ने 40, रवींद्र जडेजा ने 26, जसप्रीत बुमराह ने 22, शुभमन गिल ने 20 और विराट कोहली ने 17 रन बनाए. भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है. उसे हर हाल में इस मैच में जीत चाहिए.



Source link