46 साल तक दरवाजों के अंदर बंद रहे भगवान, ताले खुले तो उड़े होश!

admin

46 साल तक दरवाजों के अंदर बंद रहे भगवान, ताले खुले तो उड़े होश!

उत्तर प्रदेश के संभल में खग्गू सराय स्थित शंकर भगवान का मंदिर निकला है. यह मंदिर 1978 के दंगे के बाद बंद कर दिया गया था.. इस मंदिर में ताला लगा हुआ था. बिजली चेकिंग के दौरान देखा गया कि एक मंदिर है. जिसमे ताला लगा हुआ है. इसे खोला तो इसमें शंकर भगवान की शिवलिंग और हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित थी.

Source link