India vs New Zealand Test Yashasvi Jaiswal: भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट की दूसरी पारी इतिहास रच दिया. यशस्वी ने दूसरी पारी में 65 गेंदों पर 77 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. उनके होमग्राउंड पर एक कैलेंडर ईयर में 1000 टेस्ट रन पूरे हो गए. वह ऐसा करने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए.
45 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा
यशस्वी के इस साल भारतीय जमीन पर 1060 रन हो गए. वह एक कैलेंडर ईयर में होमग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने गुंडप्पा विश्वनाथ के 45 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. विश्वनाथ ने 1979 में भारतीय ग्राउंड्स पर 1047 रन बनाए थे.
Yashasvi Jaiswal on the charge!
A quickfire – his 8th in Tests!
He & Shubman Gill also complete a solid half-century stand
Live https://t.co/YVjSnKCtlI#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/9RjrqqwB2y
— BCCI (@BCCI) October 26, 2024
ये भी पढ़ें: शर्मनाक! 8 इनिंग्स में 7 बार फेल हुए रोहित शर्मा…टीम को फिर बीच मझधार में छोड़ा
एक कैलेंडर ईयर में घरेलू टेस्ट में 1000+ रन
1047 गुंडप्पा विश्वनाथ- भारत (1979)1013 सुनील गावस्कर- भारत (1979)1058 ग्राहम गूच- इंग्लैंड (1990)1012 जस्टिन लैंगर-ऑस्ट्रेलिया (2004)1126 मोहम्मद यूसुफ- पाकिस्तान (2006)1407 माइकल क्लार्क- ऑस्ट्रेलिया (2012)1060 यशस्वी जायसवाल- भारत (2024)
ये भी पढ़ें: BCCI ने 5 खिलाड़ियों के साथ किया ‘अन्याय’, लायक होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं हुआ सेलेक्शन
11 पारियों में शतक नहीं
यशस्वी लगातार रन तो बना रहे हैं लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. वह भारत के लिए टेस्ट में पिछली 11 पारियों में शतक नहीं ठोक पाए हैं. उन्होंने पिछली बार फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में नाबाद 214 रन बनाए थे. उसके बाद से वह तीन अंकों तक नहीं पहुंच पाए. उन्होंने 11 पारियों में 6 अर्धशतक जरूर लगाए हैं, लेकिन उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद की जाती है.
Source link