Poultry Farming Business: मुर्गी पालन कर आजकल लोग खूब कमाई कर सकते हैं. 45 दिनों के अंदर ही आप मुर्गी पालन से हजारों का मुनाफा पा सकते हैं. यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में किसान अब तेजी से मुर्गी पालन कर रहे हैं. मुर्गी पालन से अच्छा खासा फायदा भी हो रहा है. मोहम्मद चांद खां ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बीते 2 वर्षों से लगातार मुर्गी पालन कर रहे हैं. 42 से 45 दिन में मुर्गी का चूजा तैयार हो जाता है. बाजारों में बिक्री होने लगती है.मुर्गी पालन के लिए चाहिए इतनी जगह ग्रामीण इलाकों में पोल्ट्री फार्मिंग एक बेहतरीन व्यवसाय है. मौजूदा समय में पोल्ट्री फार्मिंग आमदनी का सबसे बेहतर विकल्प के तौर पर उभर कर सामने आया है. मुर्गी पालन से बड़ी संख्या में किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं. मुर्गी पालन शुरू करने के लिए आपको 150 से 200 फीट क्षेत्रफल वाली खुली और सुरक्षित जगह की आवश्यकता होगी ताकि मुर्गियों को पर्याप्त हवा और स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा मिल सके.45 दिन में होगी लाखों की कमाई किसान मोहम्मद चांद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय वह 1500 मुर्गी पालन कर रहे हैं. मुर्गी पालन करने में दो फायदे हो रहे हैं. मुर्गी मार्केट में बिक जाती है और अंडा भी बाजार में आसानी से सर्दियों के मौसम में बिक जा रहा है. उससे भी पैसे कमाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मुर्गी को भी बिक्री कर पैसे कमाए जा रहे हैं. इस व्यवसाय से मात्र 40-45 दिनों में ही 1 से 2 लाख रुपए तक की कमाई की जा सकती है.मुर्गी पालन करने के लिए आपको अधिक रुपए की आवश्यकता नहीं होगी. बस आप पोल्ट्री फार्म बनाकर तैयार कर लें. कई कंपनियां अपने चूजे तैयार करने के लिए भी देती हैं. कुछ किसान चूजा तैयार कर भी लाखों रुपए कमा रहे हैं.FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 10:35 IST