44000 से अधिक सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो NPCIL में तुरंत करें आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसी 

admin

44000 से अधिक सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो NPCIL में तुरंत करें आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसी 

NPCIL Recruitment 2024: भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (NPCIL) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की ख्वाहिश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है. इसके लिए एनपीसीआईएल ने स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी I/II, एक्स-रे तकनीशियन या नर्स-ए के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

एनपीसीआईएल के इस भर्ती के माध्यम से कुल 74 पदों पर भर्तियां की जाएगी. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी करने का मन बना रहे हैं, तो 5 अगस्त तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

एनपीसीआईएल में फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्कएनपीसीआईएल के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, वे अगर यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से संबंध रखते हैं, तो उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 150 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम और सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.

एनपीसीआईएल में ऐसे होगा चयनइन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स टेस्ट, एडवांस्ड टेस्ट, स्किल टेस्ट और/या पद के आधार पर इंटरव्यू के जरिए होगा.

एनपीसीआईएल में नौकरी पाने की योग्यतानर्स – बी.एससी. नर्सिंग में बी.एससी. या नर्सिंग एवं मिडवाइफरी में डिप्लोमा + वैध पंजीकरण होना चाहिए.कैटेगरी-I स्टाइपेंडरी ट्रेनी/साइंटिफिक असिस्टेंट (एसटी/एसए)- उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (प्रासंगिक अनुशासन) या प्रासंगिक विषयों में बी.एससी की डिग्री होनी चाहिए.कैटेगरी-II स्टाइपेंडरी ट्रेनी(एसटी/टीएन)- उम्मीदवारों को साइंस और गणित के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.एक्स-रे तकनीशियन (तकनीशियन-सी)- रेडियोग्राफी या एक्स-रे तकनीशियन में डिप्लोमा होना चाहिए.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनNPCIL Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंकNPCIL Recruitment 2024 नोटिफिकेशन

एनपीसीआईएल में किस उम्र वाले कर सकते हैं आवेदननर्स- 18 वर्ष से 30 वर्षकैटेगरी-I स्टाइपेंडरी ट्रेनी/साइंटिफिक असिस्टेंट (एसटी/एसए)- 18 वर्ष से 25 वर्षकैटेगरी-II स्टाइपेंडरी ट्रेनी(एसटी/टीएन)- 18 वर्ष से 24 वर्षएक्स-रे तकनीशियन (तकनीशियन-सी)- 18 वर्ष से 25 वर्षअन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर), अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति तथा बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) के लिए क्रमशः 3, 5 और 10 वर्ष की अधिकतम आयुसीमा में छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें…Army स्कूल से की पढ़ाई, 12वीं से ही शुरू की UPSC की तैयारी, ग्रेजुएट होते ही ऐसे बनें IRS OfficerSSC परीक्षा की तैयारी में अब पैसा नहीं बनेगा रोड़ा, IIT कानपुर ने शुरू की ये पहल, मिलेगी ये सुविधाएं
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, JobsFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 19:46 IST

Source link