43 की उम्र और रनों का तांडव… खड़े-खड़े ठोक डाले 90 रन, मैदान पर मचाया हाहाकार

admin

43 की उम्र और रनों का तांडव... खड़े-खड़े ठोक डाले 90 रन, मैदान पर मचाया हाहाकार



MLT20: एक तरफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच है तो दूसरी तरफ मास्टर्स लीग में क्रिकेट के पुराने चावल मास्टर्स लीग में अपनी चकाचौंध फैलाते दिख रहे हैं. 24 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शेन वॉटसन ने तबाही मचा दी. उन्होंने महज 48 गेंद में शतक ठोक डाला. एक दौर में शेन वॉटसन का खौफ दुनियाभर में देखने को मिलता था. एक बार फिर वॉटसन ने बल्ले से तबाही मचाकर पुरानी याद दिला दी है. 
ताबड़तोड़ वॉटसन
वेस्टइंडीज मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले बैटिंग करने उतरे शेन वॉटसन आते ही टूट पड़े. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में सेंचुरी ठोकी. 9 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से वॉटसन ने महज 52 गेंद में 107 रन ठोक डाले. उन्होंने इस दौरान चौकों-छक्कों से 90 रन बनाए. 
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने बनाए 216 रन 
वॉटसन एक तरफ से रनों की बौछार करते रहे तो दूसरे छोर से विकेटों की झड़ी लगती रही. वॉटसन के अलावा क्रिस्टियन ने भी 32 रन बना दिए. इन पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने स्कोरबोर्ड पर 216 रन का पहाड़ लगा दिया. लेकिन वेस्टइंडीज के पुराने धुरंधरों के सामने ये भी फेल नजर आया. 
ये भी पढ़ें…11 मैच, 4 सेंचुरी और 690 रन… क्रिकेट की दुनिया में नया ‘रन मशीन’, फिट होते ही मचाया धूम-धड़ाका
सिमंस के सामने फीका पड़ा शतक
वेस्टइंडीज की तरफ से पहले ड्वेन स्मिथ ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. उन्होंने 29 गेंद में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली. लेकिन इस विकेट के बाद टीम मुश्किल में नजर आ रही थी. फिर एक छोर पर लेंडल सिमंस ने खूंटा गाड़ लिया. उन्होंने 44 गेंद में 8 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 94 रन की मैच विनिंग पारी खेली. उन्हें कप्तान ब्रायन लारा का साथ मिला जिन्होंने 33 रन बनाए. इस मुकाबले को वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से अपने नाम किया. 



Source link