India vs Bangladesh: आर अश्विन, वो नाम जिसका रिकॉर्ड्स से खास नाता नजर आता है. टीम इंडिया के फिरकी मास्टर ने दुनियाभर में अपनी दहशत पैदा कर रखी है. बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज में अश्विन ने 11 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द सीरीज साबित हुए. इस दौरान उन्होंने उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जहां पहुंचने के लिए स्पिन के जादूगर मुरलीधरन को 18 साल लग गए थे. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की जिसमें अश्विन का बहुमूल्य योगदान रहा.
मुरलीधरन को लगे 18 साल
अश्विन ने टेस्ट में मुरलीधरन के सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की. 1992 में डेब्यू करने वाले मुथैया मुरलीधरन ने कई रिकॉर्ड्स कायम किए. इस लिस्ट में एक रिकॉर्ड ये भी शामिल था जो अब खतरे में पड़ चुका है. अश्विन ने अभी तक 104 मैच और 43 सीरीज में 11 प्लेयर ऑफ द सीरीज जीत लिए हैं. उन्होंने डेब्यू के 13वें साल में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली. लेकिन मुरलीधरन को 18 साल लगे थे. उन्होंने अश्विन से ज्यादा 133 मैच और 61 सीरीज में ये कारनामा किया था.
ये भी पढ़ें.. WTC Points Table: बांग्लादेश का सूपड़ा साफ, फिर भी फाइनल की राह नहीं है आसान, समझें प्वाइंट्स टेबल का गणित
अश्विन ने झटके 11 विकेट
बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन ने सिर्फ गेंदबाजी से ही कहर नहीं बरपाया बल्कि बल्लेबाजी से भी मेहमानों को नाको चने चबवा दिए. उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक ठोक टीम इंडिया को हार से बचाया. इसके बाद पंजा खोल कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. इस सीरीज में उन्होंने कुल 11 विकेट झटके. कानपुर टेस्ट में अश्विन ने पहली पारी में 2 जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट अपने नाम किए. पहले टेस्ट में उन्होंने 6 विकेट झटके थे.
न्यूजीलैंड सीरीज है टारगेट
भारतीय पिचों पर टेस्ट में अक्सर अश्विन की तूती बोलती नजर आई है. फैंस के लिए अभी अश्विन की पिक्चर बाकी है क्योंकि टीम इंडिया का अगला टारगेट अब न्यूजीलैंड है. 16 अक्टूबर से भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज खेलती नजर आएगी. एक और अवॉर्ड जीतते ही अश्विन मुरीधरन के महारिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे.