400 wickets 6000 runs Jalaj Saxena created history even Ravindra Jadeja and Hardik Pandya could not do this | 400 विकेट, 6000 रन…खूंखार ऑलराउंडर ने रच दिया इतिहास, रवींद्र जडेजा-हार्दिक पांड्या भी नहीं कर पाए ऐसा

admin

400 wickets 6000 runs Jalaj Saxena created history even Ravindra Jadeja and Hardik Pandya could not do this | 400 विकेट, 6000 रन...खूंखार ऑलराउंडर ने रच दिया इतिहास, रवींद्र जडेजा-हार्दिक पांड्या भी नहीं कर पाए ऐसा



Jalaj Saxena Record Ranji Trophy: क्रिकेट में कुछ न कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनते हैं जो दुनिया को हैरान कर देते हैं. अब भारत के डोमेस्टिक क्रिकेट में दिग्गज ऑलराउंडर जलज सक्सेना ऐसी उपलब्धि हासिल की है जिसने सबको चौंका दिया. अब तक ऐसा भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा भी कर पाए. जलज सक्सेना ने बुधवार को थुम्बा में उत्तर प्रदेश के खिलाफ केरल के चौथे राउंड मैच के दौरान रणजी ट्रॉफी में 6000 रन के साथ-साथ 400 विकेट भी पूरे कर लिए.
जलज के नाम उपलब्धि पर उपलब्धि
पिछले राउंड में कोलकाता में 6000 रन पूरे करने वाले सक्सेना ने यूपी के खिलाफ अपनी चौथी विकेट लेकर 400वें रणजी ट्रॉफी विकेट का मील का पत्थर हासिल किया. फील्डिंग का फैसला करने के बाद केरल ने यूपी के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया. सक्सेना ने अपनी घातक गेंदबाजी से यूपी की टीम को तहस-नहस कर दिया. उन्होंने यूपी के बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा को स्टंप आउट कराकर 400वीं सफलता हासिल की.
2005 में हुई थी करियर की शुरुआत
37 वर्षीय सक्सेना रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 400 विकेट लेने वाले केवल 13वें गेंदबाज हैं और ऐसा करने वाले एकमात्र सक्रिय क्रिकेटर हैं. सक्सेना ने 2005 में मध्य प्रदेश के साथ अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की थी.  2016-17 सीजन में केरल जाने से पहले टीम के लिए 159 विकेट और 4041 रन बनाए थे. दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर केरल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में केएन अनंतपद्मनाभन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. सक्सेना रणजी ट्रॉफी में केरल के लिए 2000 रन के करीब भी हैं.
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार के लिए साउथ अफ्रीका में ‘ट्रंप कार्ड’ साबित होंगे ये 3 स्टार! रनों की बारिश करने में हैं माहिर
नेशनल टीम में अब तक नहीं मिली जगह
सालों से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए जूझ रहे जलज पिछले सीजन में घरेलू क्रिकेट में 9000 रन और 600 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए थे. इनमें विनू मांकड़, मदन लाल और परवेज रसूल शामिल हैं. रणजी ट्रॉफी सर्किट में जलज का प्रदर्शन अन्य ऑलराउंडरों से कहीं अधिक है, यहां तक कि दिग्गज विजय हजारे, मदन लाल, सुनील जोशी से भी वह आगे हैं.
ये भी पढ़ें: ​Explained: भारत के 1165 तो इटली का 1, किस देश के कितने प्लेयर्स, क्या IPL ऑक्शन में सभी 1574 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली?
रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट 
637 – राजिंदर गोयल530 – एस वेंकटराघवन479 – सुनील जोशी442 – आर विनय कुमार441 – नरेंद्र हिरवानी437 – भागवत चंद्रशेखर418 – वीवी कुमार416 – शाहबाज नदीम409 – पंकज सिंह405 – साईराज बहुतुले403 – बिशन सिंह बेदी401 – उत्पल चटर्जी400* -जलज सक्सेना



Source link