40 हजार किसानों को मिलेगी मुफ्त में बिजली, योजना का लाभ लेने के लिए इस तारीख तक करें आवेदन

admin

40 हजार किसानों को मिलेगी मुफ्त में बिजली, योजना का लाभ लेने के लिए इस तारीख तक करें आवेदन

मुकेश पाण्डेय/मिर्जापुर : प्रदेश सरकार की ओर से निजी नलकूप लगाने वाले किसानों को मुक्त में बिजली दी जा रही है. शासन की ओर से ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है. मिर्जापुर मंडल में 40 हजार किसानों को मुफ्त बिजली मुहैया कराई जायेगी. सरकार की ओर से नियमों में बदलाव किया गया है. अगर किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो मीटर लगवाने के साथ ही बकाया बिल जमा करना होगा. बकाया जमा करने के लिए छूट दी गई है. किसान एक, तीन या छह किस्तों में बकाया देकर योजना का लाभ ले सकते हैं.

अगर किसान बकाया बिजली बिल एक बार में जमा कर देता हैं, तो ब्याज पर शत प्रतिशत छूट मिलेगी. अगर तीन किस्तों में जमा करते  हैं, तो 90 प्रतिशत और छह किस्तों में जमा करते है तो 80 प्रतिशत ब्याज में छूट किसानों को मिलेगी. योजना का लाभ लेने के लिए किसान रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 15 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि है. रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को छूट प्रदान की जाएगी. निजी नलकूप की बिजली मुफ्त होने पर मिर्जापुर भदोही व सोनभद्र के किसानों को फायदा मिलेगा.

आत्मनिर्भर बनाने के लिए है पहल

मिर्जापुर मंडल में किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या सिंचाई को लेकर है. किसानों को समय से पानी नहीं मिलने पर खेती नहीं कर पाते थे. नलकूप से सिंचाई किसानों को महंगा पड़ रहा था. ऐसे में सरकार की ओर से बिजली मुफ्त करने की खबर के बाद किसान खुश हैं. किसान शेधधर का कहना है कि निजी नलकूप से एक नहीं बल्कि कई खेतों की सिंचाई जोती है, ऐसे में पूरा फायदा किसानों को मिलेगा.

40 हजार किसान को मिलेगा लाभ

पूर्वांचल विद्युत वितरण मंडल के मुख्य अभियंता जेपीएन सिंह ने बताया कि निजी नलकूप वाले किसानों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ दिया जाना है. पूरे मंडल में 40 हजार किसानों को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है. अगर किसान आवेदन करना चाहते हैं, तो बकाया बिल का 30 प्रतिशत पैसा जमा करके योजना का लाभ लेना शुरू कर सकते हैं.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 07:49 IST

Source link