40 दिन पहले हुई थी शादी, दुल्हन के कमरे में मिला पत्र, पढ़ते ही पिता बोला- मेरी बेटी तो…

admin

40 दिन पहले हुई थी शादी, दुल्हन के कमरे में मिला पत्र, पढ़ते ही पिता बोला- मेरी बेटी तो...

फिरोजाबाद. शादी-विवाह एक पवित्र बंधन है. हर मां बाप अपनी बेटी के नए जीवन की शुरुआत के लिए एक अच्छा हमसफर ढूंढ़ते हैं. बेटी को विदा करते वक्त उन्हें बेटी के सास-ससुर से ज्यादा अपने दामाद पर उम्मीद होती है कि मेरी बेटी के मुश्किल वक्त में यह साथ देगा और खुश रखेगा. विदाई होने के बाद लड़की अपना मायके छोड़ ससुराल की हो जाती है और उसके जीवन की नई शुरुआत होती है. ऐसा ही एक शादी का मामला यूपी के फिरोजाबाद से सामने आया है, जहां शादी के 40 दिन बाद ही ससुराल में नई-नवेली दुल्हन के साथ जो हुआ उसे देख लड़की के पिता के होश उड़ गए.

दरअसल, फतेहाबाद आगरा निवासी अर्जुन सिंह ने अपनी पुत्री वीनेश की शादी थाना नगला सिंघी के गांव नगला पिपरिया में 40 दिन पहले ही हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की थी. परिवारीजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही वीनेश का उत्पीड़न करने लगे थे और दहेज में 2 लाख रुपए की और मांग कर रहे थे. जिसके चलते 50 हजार रुपए नगद दे भी चुके थे, फिर भी निरंतर विनेश का उत्पीड़न कर रहे थे और फिर सभी ससुरालजन ने विनेश की हत्या कर दी.

युवक ने लोन पर लिया ट्रेक्टर, बिना किश्त चुकाए कमाए लाखों, ट्रिक जान पुलिस का चटका माथा

घटना की सूचना पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने तहकीतकात करते हुए फांसी पर लटकी विनेश के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. तो वहीं मौके पर पहुंचे नव विवाहिता विनेश के परिजनों को पुलिस ने बताया कि नव विवाहिता ने खुदकुशी की है और उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

युवती से मिलने घर आता-जाता था प्रेमी, दोनों ने पार की सारी हदें, पिता बोला- कुछ नहीं बचा…

इतना सुनकर नवविवाहिता के पिता दंग रह गए और बोलने लगे कि हमारी बेटी बिल्कुल ही पढ़ी-लिखी नहीं थी, तो फिर सुसाइड नोट कैसे लिख सकती है. जिसको लेकर संबंधित थाना में विनेश के परिजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर देने के उद्देश्य से मृतका विनेश के ससुरालजनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए आज एसएसपी सौरभ दीक्षित से मिले है. जहां पर एसएसपी ने न्याय के लिए पूर्ण भरोसा दिलाया है.
Tags: Firozabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 20:04 IST

Source link