4 people including wife arrested in bjp leader murder case conspiracy hatched in greed of one crore nodbk

admin

4 people including wife arrested in bjp leader murder case conspiracy hatched in greed of one crore nodbk



नोएडा. नोएडा (Noida) थाना रबूपुरा क्षेत्र के निलौनी मिर्जापुर गांव (Nilauni Mirzapur Village) में नौ फरवरी को भाजपा के स्थानीय नेता वीरपाल की हत्या मामले में पुलिस ने पत्नी सहित चार लोगों को गिफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अमित कुमार ने बताया कि नौ फरवरी को वीरपाल की हत्या (Murder) कर दी गई थी. कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह की टीम ने आरोपियों को पकड़ लिया है. और पूछताछ में पता चला कि वीरपाल की पत्नी नेहा का पिछले तीन साल से मुकेश उर्फ सोनू से प्रेम संबंध है. दोनों मिलकर वीरपाल को रास्ते से हटाना चाहते थे.
उन्होंने बताया कि इसी बीच नेहा को पता चला कि वीरपाल को जमीन के लिये एक करोड़ का मुआवजा और भूखंड मिलने वाला है, इसके बाद हत्या की साजिश रची गई. उन्होंने बताया कि नेहा और मुकेश ने हत्या करने के लिए राजकुमार और भूदेव शर्मा को 50 हजार रुपये दिए. नौ फरवरी की रात चारों ने उसकी गला दबाकर हत्या की, इसके बाद शव पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. अरोपी इसके बाद शव पर रजाई डालकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि वीरपाल के 13, 11 व सात साल के तीन बच्चे हैं. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
उसी ने पुलिस से शिकायत भी कर दीबता दें कि नोएडा में इन दिनों अपराध के मामले बढ़ गए हैं. बीते दिनों नोएडा में साली से शादी करने के लिए एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या करा दी थी. पुलिस के अनुसार आरोपी ने 22 वर्षीय महिला की हत्या तो की ही, उसके शव के साथ सेक्स भी किया था. हैरत की बात है कि उसने महिला के पति से 1.5 लाख रुपये भी लिए थे. आरोपी 28 वर्षीय ऑटो चालक है. पुलिस ने बताया था कि आरोपी रामबीर ऊर्फ साहू मृतक के पति का दोस्त है. उसने अपनी पत्नी की हत्या करने के लिए अपने दोस्त को 1.5 लाख रुपये की सुपारी दी थी और जब काम हो गया तो उसी ने पुलिस से शिकायत भी कर दी.
(इनपुट- भाषा)

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Murder, Noida news, Noida Police, Uttar pradesh news



Source link