सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले में रविवार देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway ) पर बड़ा हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर आग का गोला बन गई. इस हादसे में कार सवार 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. फिलहाल दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि सीएनजी कार थी और लखनऊ की ओर से आ रही थी. फिलहाल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझा दी है. साथ ही पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक कार डिवाइडर से टकरा गई. एक्सीडेंट के कारण धमाका हुआ और कार में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कार में बैठे चार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और वे जिंदा ही जल गए. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चारों लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी. एक मृतक की शिनाख्त हो गई है. वह लखनऊ का रहने वाला था. पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी है. बाकी दो मृतकों की शिनाख्त के प्रयास चल रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार सवार मदद के लिए चीखते रहे, लेकिन भयानक आग में कोई भी उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया.
UP: जौनपुर में बच्चों को लेकर कुएं में कूदी मां, जुड़वा बच्चों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन
यह पूरा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अरवल किरी करवत गांव के समीप का है. रविवार की शाम करीब 7 बजे लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डिवाइडर से टकराने के तत्काल बाद कार में भीषण आग लग गई. इससे कार में सवार चार लोगों की कार में ही जलने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षा कर्मियों ने स्थानीय पुलिस को सड़क हादसे की जानकारी दी. इसके बाद गोसाईगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
आपके शहर से (सुल्तानपुर)
उत्तर प्रदेश
सुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
सुल्तानपुर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Cng car, For dgp up, Purvanchal Expressway, Road Accidents, Sultanpur news, Traffic Police, Up crime news, UP news, UP police
Source link