Unique Cricket Records: ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है. उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा 49 ODI शतकों का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किया. कोहली के नाम 50 वनडे शतक दर्ज हैं. सबसे ज्यादा शतक को ठीक, लेकिन कुछ ऐसे दिग्गज क्रिकेटर भी हैं, जो अपने पूरे वनडे करियर में के भी शतक ठोकने में कामयाब नहीं हुए. आइए ऐसे चार नामों के बारे में जानते हैं. इस लिस्ट में एक भारतीय नाम भी है.
ग्राहम थोर्प इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प भी अपने वनडे करियर में कभी शतक नहीं जमा पाए. उन्होंने पहला वनडे 1993 में खेला था. 2002 में आखिरी वनडे के साथ उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 82 मैच खेले. इस मुकाबलों में 2380 रन बनाए थे. 21 अर्धशतक के साथ उनके बल्ले से यह निकले, जिसमें 89 रन बेस्ट स्कोर था.
मिस्बाह उल हक
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज मिस्बाह उल हक के नाम भी वनडे में कोई शतक दर्ज नहीं है. 2002 में वनडे करियर की शुरुआत करने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने 2015 में आखिरी ODI खेला. 13 साल लंबे इस दौर में वह कोई शतक नहीं लगा पाए. 162 मैचों के अपने लंबे करियर में 5122 रन मिस्बाह ने बनाए. उन्होंने 42 बार अर्धशतक तो बनाया, लेकिन कोई शतक नहीं बना. सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96* रन रहा.
दिनेश कार्तिक
जानकार हैरानी हो सकती है कि टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के नाम वनडे में एक भी शतक नहीं है. सालों लंबे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कार्तिक एक बार भी शतक नहीं बना पाए. 2004 में उन्होंने पहला वनडे खेला था. वहीं, 2019 में अपना आखिरी ODI मैच खेला. वनडे करियर में कार्तिक के नाम 94 मुकाबलों में 1752 रन दर्ज हैं. उनका बेस्ट स्कोर 79 रन रहा.
माइकल वॉन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज माइकल वॉन भी कभी वनडे में सैकड़ा नहीं जड़ पाए. 86 वनडे मैचों में उन्होंने 1982 रन बनाए, जिसमें एक भी शतक नहीं है. 2001 में वनडे डेब्यू के बाद से 2007 तक वह इस फॉर्मेट में खेले. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 90 रन रहा.