नोएडा. उत्तर प्रदेश के जनपद गातमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों (Road Accident) में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के एक सड़क हादसे में मनीराम नामक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि फेस-2 क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हुए एक सड़क हादसे में दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Water Board) में तैनात विजेंद्र सिंह (46 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए. उपचार के लिए उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
उन्होंने बताया कि विजेंद्र अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी एक अज्ञात बस चालक ने उन्हें टक्कर मार दिया. मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के मोरना गांव के पास बीती रात को एक अज्ञात बस चालक ने तेजी व लापरवाही से बस चलाते हुए सतवीर सिंह( 51) को कुचल दिया. उन्होंने बताया कि उपचार के लिए उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि गाजियाबाद के रहने वाले शशि कुमार दीक्षित नामक व्यक्ति की एक सड़क हादसे मे मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
नोएडा स्थित घर पर लौट रहा थाबता दें कि नोएडा में इन दिनों सड़क हादसे बढ़ गए हैं. बीते महीने नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया थी. जानकारी के मुताबिक, घटना सेक्टर 37 के दादरी रोड (Dadri Road) स्थित फ्लाईओवर के नीचे की थी. कहा जा रहा था कि रविवार देर रात ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रहे एक परिवार के तीन लोगों को एक वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में मां-बेटी की मौत हो गई थी. यह परिवार मथुरा से गोवर्धन परिक्रमा करके नोएडा स्थित घर पर लौट रहा था.
बेटी अंजली शर्मा को कुचल दियाअपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया था कि मूल रूप से आगरा के रहने वाले रामकरण शर्मा (46 वर्ष) नोएडा के सलारपुर की एक सोसाइटी में परिवार के साथ रहते हैं. रविवार देर रात मथुरा के गोवर्धन से परिक्रमा कर वह घर लौटे रहे थे और देर रात करीब दो बजे सलारपुर स्थित घर जाने के लिए सेक्टर 37 फ्लाईओवर के नीचे खड़े होकर ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो कार के चालक ने सड़क किनारे खड़े रामकरण शर्मा, उनकी पत्नी नीरज शर्मा और बेटी अंजली शर्मा को कुचल दिया.
(इनपुट- भाषा)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link