नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट को एक धर्म माना जाता है. फैंस क्रिकेटर्स के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं. जब भारतीय टीम ने 1983 में वनडे वर्ल्ड कप कपिल देव की कप्तानी में जीता. तब से भारत में क्रिकेट की एक नई शुरुआत हुई. इस वर्ल्ड कप पर फिल्म 83 आने वाली है, जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. कीर्ति आजाद ने 1983 वर्ल्ड से जुड़ा से एक किस्सा बताया है.
कीर्ति आजाद ने सुनाया किस्सा
कीर्ति 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जून 1983 को मैनचेस्टर के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में कीर्ति आजाद की एक गेंद पर इयान बॉथम क्लीन बोल्ड हो गए थे. यह एक बेहतरीन गेंद थी. ये गेंद नीची भी रही और गेंद ने टर्न भी लिया, जिसके बाद फील्ड पर ही कपिल देव ने उनसे पूछा था कि, बॉल या तो लो रह सकती है या टर्न हो सकती है, लेकिन दोनों कैसे.
ग्राउंड पर आ गए थे लोग
कीर्ति आजाद ने जब इयान बॉथम को बोल्ड मारा था. इसका किस्सा सुनात हुए कीर्ति आजाद ने कहा कि तब टीम इंडिया के फैंस ग्राउंड में भागकर आ गए थे और उनकी जेब में 50-50 के नोट डालकर चले गए वो नोट आज भी मेरे पास हैं. उस मैच में मोहिंदर अमरनाथ और कीर्ति ने शानदार बॉलिंग का नजारा पेश किया था. दोनों ने आपस में चार विकेट साझा किए थे. कीर्ति ने कहा कि इसका जवाब आज भी मेरे पास नहीं है ये हुआ कैसे.
1983 में जीता था वर्ल्ड कप
भारतीय टीम ने 1983 में वेस्टइंडीज की टीम को हराकर वर्ल्ड कप पर पहली बार कब्जा जमाया था. इसी वर्ल्ड कप कबीर खान द्वारा निर्देशित 83 फिल्म आ रही है, जिसमें मुख्य भूमिका रणवीर सिंह निभा रहे हैं. रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं. वहीं मूवी में पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. रणवीर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि 38 साल बाद भी ये मिस्ट्री सुलझ नहीं पाई है. फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है.