MI vs SRH Match Report: आईपीएल 2024 का 8वां मुकाबला ऐतिहासिक साबित हुआ. मुंबई और हैदराबाद के बीच यह मुकाबला पूरी तरह बल्लेबाजों के पक्ष में रहा. पहले हैदराबाद की तरफ से अभिषेक, ट्रेविस हेड और क्लासेन की तिकड़ी ने मुंबई की बखिया उधेड़ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. जवाबी कार्यवाही में मुंबई के बल्लेबाजों ने भी आतिशी अंदाज में हैदराबाद को टक्कर दी. लेकिन अंत में इस मैच को हैदराबाद की टीम ने 31 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. मुंबई की टीम को लगातार दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.
पहली बार बने 500 रन
इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया था. जिसके बाद सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड भूखे शेर की तरह मुंबई पर टूट पड़े. उन्होंने मज 24 गेंद में 62 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली. इसके बाद आए युवा अभिषेक शर्मा ने भी महज 16 गेंद में अर्धशतक ठोक इतिहास रच दिया. अभिषेक ने 23 गेंद में 7 चौकों और 3 चौकों की मदद से 63 रन की पारी खेली. इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने भी बल्ले से तबाही मचा दी. उन्होंने 34 गेंद में 80 रन ठोके और टीम के स्कोर को 277 तक पहुंचा दिया. यह आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ. जवाबी कार्यवाही में मुंबई की तरफ से भी धुआंधार बैटिंग देखने को मिली. जिसके बाद आईपीएल इतिहास में पहली बार एक मैच में 500 से ज्यादा रन देखने को मिले.
पहली बार लगे 38 छक्के
सबसे ज्यादा स्कोर के अलावा छक्कों का भी रिकॉर्ड इस मैच में टूट गया. आईपीएल 2018 में आरसीबी और चेन्नई के मुकाबले में 33 छक्कों का रिकॉर्ड बना था. लेकिन इस मैच में कुल 38 छक्के देखने को मिले. मुंबई की तरफ 20 छक्के देखने को मिले जबकि हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 18 छक्के जमाए. मुंबई की बल्लेबाजी की बात करें तो तिलक वर्मा ने सर्वाधिक रन बनाए. उन्होंने महज 34 गेंद में 6 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 64 रन की आतिशी पारी को अंजाम दिया.
हैदराबाद की पहली जीत
हैदराबाद ने इस मुकाबले में आईपीएल 2024 की पहली जीत दर्ज की है. इस जीत से टीम को रन रेट के लिहाज से फायदा मिलेगा. बात करें गेंदबाजी की तो दोनों टीमों के बॉलर्स काफी महंगे साबित हुए. मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन क्वेना मफाना को पड़े. उन्होंने अपने 4 ओवर्स के स्पेल में बिना विकेट लिए 66 रन खर्च किए. मुंबई की तरफ से स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भले ही विकेट नहीं मिला. लेकिन वे सबसे किफायती साबित हुए. बुमराह ने अपने 4 ओवर्स के स्पेल में 36 रन दिए.