36 trains running on Gorakhpur route will be cancelled 64 trains will be diverted check details

admin

36 trains running on Gorakhpur route will be cancelled 64 trains will be diverted check details

गोरखपुर. अक्टूबर में रेल यात्रियों को बड़ी असुविधा होने वाली है. दरअसल, गोरखपुर-गोंडा रेल खंड के डोमिनगढ़, जगतबेला सेक्शन के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और डोमिनगढ़-गोरखपुर के बीच तीसरी लाइन की प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. यह महत्वपूर्ण कार्य 14 से 25 अक्टूबर के बीच किया जाएगा. इसके बाद  26 और 27 अक्टूबर को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य भी किया जाएगा. इस दौरान कई ट्रेनें प्रभावित रहेगी. इस रूट पर चलने वाली 36 ट्रेनों को रद्ध कर दिया गया है. वहीं 64 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.

कई ट्रेनों के समय में होगा बदलाव

इन कार्यों के कारण गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी, गोरखधाम और वैशाली एक्सप्रेस या तो रद्द रहेगी या फिर उनका मार्ग बदल दिया जाएगा. रेलवे ने 15 ट्रेनों को पुनः शेड्यूल करने का फैसला किया है, जबकि 9 ट्रेनें शार्ट ओरिजिनेट की जाएगी. इसके अलावा 6 ट्रेनों का समय बदला जाएगा ताकि यात्री परेशानी से बच सके.

इन ट्रेनों को किया गया है निरस्त

गोरखपुर से 15 से 23 अक्टूबर तक तथा 25 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या- 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

लखनऊ जं. से 15 से 26 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-  एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

छपरा से 16 से 25 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या- 22531/22532 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

ग्वालियर से 16 से 26 अक्टूबर  तक चलने वाली गाड़ी संख्या-11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

बरौनी से 17 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

ग्वालियर से 16, 20, 23 एवं 27 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

बरौनी से 17, 21, 24 एवं 28 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

आनन्द विहार टर्मिनस से 14 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-04032 आनन्द विहार टर्मिनस- सहरसा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

सहरसा से 15 से 28 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-04031 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

आनन्द विहार टर्मिनस से 16, 19, 21, 23 एवं 26 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

बापूधाम मोतिहारी से 18, 20, 22, 25 एवं 27 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

गोरखपुर से 17, 20, 22, 24 एवं 27 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-04493 गोरखपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

दिल्ली से 16, 19, 21, 23 एवं 26 अक्टूबर  को चलने वाली गाड़ी संख्या-04494 दिल्ली-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

छपरा कचहरी से 13 से 26 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

गोमती नगर से 14 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-15113 गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

गोरखपुर एवं बहराइच से 14 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-05131/05132 गोरखपुर- बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

भटनी एवं अयोध्या धाम से 14 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-05425/05426 भटनी अयोध्या धाम भटनी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

सीतापुर एवं शाहजहांपुर से 14 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-05459/05460 सीतापुर शाहजहांपुर सीतापुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

गोरखपुर एवं गोण्डा से 14 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा- गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

गोण्डा एवं सीतापुर से 14 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-05091/05092 गोण्डा-सीतापुर गोण्डा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

गोरखपुर एवं गोण्डा से 14 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-05031/05032 गोरखपुर-गोण्डा- गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

नकहा जंगल एवं नौतनवा से 14 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-05471/05472 नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

नकहा जंगल एवं नौतनवा से 14 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-05469/05470 नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

गोरखपुर एवं बढ़नी से 14 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-05033/05034 गोरखपुर-गोण्डा- गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

गोण्डा एवं सीतापुर से 14 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-05453/05454 गोण्डा-सीतापुर- गोण्डा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

मुजफ्फरपुर से 19 एवं 26 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

हरिद्वार से 18 एवं 25 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-04314 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

आगरा कैंट से 18 एवं 25 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-04195 आगरा कैंट-फारबिसगंज विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

फारबिसगंज से 19 एवं 26 अक्टूबर,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या-04196 फारबिसगंज-आगरा कैंट विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

लालकुआं से 14 एवं 21 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-05055 लालकुआं-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

वाराणसी सिटी से 15 एवं 22 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-05056 वाराणसी सिटी-लालकुंआ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

मऊ से 17 एवं 24 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-05301 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

आनन्द विहार टर्मिनस से 18 एवं 25 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-05302 आनन्द विहार टर्मिनस- मऊ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

गोरखपुर एवं गोमती नगर से 14 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-15081/05082 गोरखपुर- गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

ऐशबाग से 14 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

गोरखपुर से 15 से 28 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
Tags: Gorakhpur news, Indian railway, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 19:51 IST

Source link