35 सालों से लापता शख्‍स की करोड़ों की जमीन हड़पी, मामला खुला तो दंग हैं अफसर

admin

35 सालों से लापता शख्‍स की करोड़ों की जमीन हड़पी, मामला खुला तो दंग हैं अफसर

गाजियाबाद. निवाड़ी नगर पंचायत से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बीते 35 साल से लापता शख्‍स राम अवतार का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर; उनकी करोड़ों रुपये की 15 बीघा कृषि भूमि अपने नाम कराने के मामले का खुलासा हुआ है. इस फर्जीवाड़े में नगर पंचायत कर्मचारियों और सभासदों की मिलीभगत सामने आई है. इस मामले का पर्दाफाश होते ही प्रशासनिक अफसरों के होश उड़ गए हैं. उनका कहना है कि यह बड़ी गड़बड़ी है और इसके दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. इस मामले की जांच की जा रही है.

दरअसल, निवाड़ी के राम अवतार, जो 35 साल से लापता हैं और वे अविवाहित थे. उनके दूर के रिश्तेदार सोनू त्यागी पर आरोप है कि उसने फर्जीवाड़ा करते हुए यह करोड़ों की जमीन अपने नाम करा ली. वह लंबे समय से उनकी जमीन हड़पने की साजिश रच रहा था. ऐसा बताया गया है कि 30 अक्टूबर को सोनू ने नगर पंचायत कर्मचारियों की मदद से और फिर ईओ शैलेंद्र कुमार सिंह के फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर कर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया था.

ये भी पढ़ें: ‘मेरे साथ पापा और भाई ने…’, नई नवेली दुल्‍हन ने कही ऐसी बात, सहम गए पुलिस अफसर

सरकारी अफसर के फर्जी डिजिटल सिग्‍नेचर का हुआ इस्‍तेमालइस प्रमाण पत्र को आधार बनाकर मोदीनगर तहसील के राजस्व विभाग में 15 बीघा कृषि भूमि पर कई वारिसों के नाम चढ़वा दिए गए. इस जमीन की अनुमानित कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि यह बड़ा फर्जीवाड़ा है जिसमें फर्जी तरीके से मेरे डिजिटल सिग्नेचर का इस्तेमाल किया गया है. इसके जरिए मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया. इस पूरे प्रकरण में सोनू और कुछ कर्मचारी दोषी पाए गए हैं. प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया है और निवाड़ी पुलिस को तहरीर दे दी गई है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बीच शहर में था कंपनी का ऑफिस, 36 महिला-पुरुष कमाते थे लाखों, नजारा देखकर सन्‍न हुई पुलिस

जमीन ट्रांसफर के मामले की जांच होगीइस मामले में एसडीएम मोदीनगर पूजा गुप्ता ने बताया कि प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया है. लेखपाल द्वारा प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जमीन का निरस्तीकरण भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि ईओ द्वारा हमें सूचना दी गई थी कि फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर जमीन ट्रांसफर की गई है. हमने जांच शुरू कर दी है, और जमीन को निरस्त करने की प्रक्रिया दो दिन में पूरी कर ली जाएगी. इस घटना ने नगर पंचायत की कार्यप्रणाली और कर्मचारियों की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन ने जांच तेज कर दी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
Tags: Ghaziabad case, Ghaziabad District Administration, Ghaziabad News, Ghaziabad News Today, Ghaziabad PoliceFIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 19:56 IST

Source link