300 लोगों को डूबने से बचा चुका है बागपत का ‘बहादुर’! 30 साल से बचा रहा जिंदगियां

admin

300 लोगों को डूबने से बचा चुका है बागपत का 'बहादुर'! 30 साल से बचा रहा जिंदगियां



आशीष त्यागी/बागपत. कहावत है कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है. इसी को चरितार्थ कर रहा है उत्तर प्रदेश के बागपत का एक बहादुर शख्स. प्राइवेट गोताखोर इस व्यक्ति ने अभी तक लगभग 300 लोगों की जान बचाई है. यह गोताखोर कोतवाली पुलिस के टच में रहता है और हमेशा लोगों की मदद के लिए सामने आता है. इस गोताखोर का नाम इरफान उर्फ काले है. यमुना में जलस्तर बढ़ने के बाद वो अपनी टीम को लेकर नदी के किनारे पर तैनात है और लोगों की मदद कर रहा है. इरफान अनाउंसमेंट कर लोगों से यमुना के किनारे नहीं जाने की अपील कर रहा है.

इन दिनों पहाड़ों में लगातार बरसात के बाद हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है. इस कारण बागपत में कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. पानी का लेवल बढ़ने से किसानों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर अधिकारियों के लिए भी परेशानी बना हुआ है. ऐसे में जब आमजन की मदद की बात आती है तो सबसे पहले नाम गोताखोरों का आता है.

300 लोगों की बचा चुका है जान

प्राइवेट गोताखोर इरफान उर्फ काले बिना किसी शर्त खुद यमुना किनारे अपनी टीम के साथ मौजूद है. वो पूरा दिन और रात लगातार यहां भ्रमण कर रहा है. यमुना किनारे घूमने वाले लोगों को जागरूक कर इरफान उन्हें घर भेज देता है. साथ ही, वो लोगों से अभी यमुना किनारे नहीं जाने की अपील करता है. वहीं, यदि कोई व्यक्ति यमुना में डूबने लगता है तो वो उसे बचाने का काम करता है. इरफान अभी तक करीब 300 जिंदगियां बचा चुका है.

30 साल से कर रहा गोताखोरी

उत्तराखंड के केदारनाथ में आई प्रलयंकारी बाढ़ के समय भी गोताखोर इरफान ने अपना भरपूर सहयोग दिया था. उसने कई लोगों की मदद करते हुए जान बचाई थी. इसके कारण इरफान को कई बार प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया है.

बागपत में यमुना का जलस्तर बढ़ने के बाद अब इरफान अब नदी के किनारों पर भ्रमण कर रहा है. इरफान की टीम में लगभग आठ लोग हैं जो चौबीस घंटे लगातार यमुना किनारे पर मौजूद हैं और माइक के जरिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं. इरफान ने बताया कि वो करीब 30 वर्ष से गोताखोरी कर रहा है. वो प्रशासन व स्थानीय लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है.
.Tags: Baghpat news, Divers in village, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 15:26 IST



Source link