विशाल झा/गाजियाबाद: देश में बाजारें तिरंगे और पतंगो की दुकानों से सज चुकी हैं. इस बार देश 15 अगस्त को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 जुलाई 2024 को अपने मासिक कार्यक्रम (मन की बात) में इस वर्ष भी लोगों से हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील की है. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस का अलग ही माहौल बना हुआ है.
गाजियाबाद के बाबा झंडा वाले पीएम मोदी के मन की बात में हर घर तिरंगा लहराने के फैसले से काफी खुश हैं. प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के बाद बाजारों में तिरंगा की बिक्री में काफी वृद्धि हुई है. इशू बाबा झंडा वालों की तीसरी पीढ़ी है, जो झंडा बनाने के इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं.
देश भर में होती है इनके झंडों की बिक्रीदुकानदार इशू बताते हैं कि यहां कई महीने पहले से ही कारीगरों द्वारा झंडा बनाने की शुरुआत हो जाती है. इस वर्ष हर घर तिरंगा अभियान 3.0 के लिए सभी लोगों में काफी उत्साह है. उनकी दुकान से सरकारी और प्राइवेट दोनों आर्डर लिए जाते है. यहीं से देश भर में झंडों की सप्लाई की जाती है.
गाजियाबाद के सरकारी भवन और कई मंत्रियों के आवास के लिए भी उन्हें आर्डर मिलते हैं. 13 अगस्त तक झंडो की बिक्री में काफी तेजी देखी जाती है. उसके बाद बाजार धीमा पढ़ना शुरू हो जाता है. सबसे ज्यादा सोसाइटी और स्कूल से आर्डर प्राप्त होते है. यहां से महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, बिहार, बंगाल, उत्तराखंड, हिमाचल और दिल्ली में झंडे भेजे जाते हैं.
प्रतिदिन होती है तिंरगे झंड़े की तैयारीइशू बताते हैं कि पिछली बार की तरह भी इस बार काफी ज्यादा आर्डर मिल रहा है. यहां पर रोजाना 200 से भी ज्यादा झंडा बनाए जा रहे हैं. इसमें धागा काटने से लेकर, स्टिचिंग, कटिंग, कलर आदि का काम भी शामिल है. यहां पर हर फीट के झंडे बनाए जाते है. जिसमें 1 फीट से लेकर 4 फीट तक के झंडे शामिल हैं. यहां झंडे के अलावा तिरंगा बैंड, नैकलेस, बैच, टीशर्ट और कैप की भी डिमांड काफी ज्यादा है.
Tags: Ghaziabad News, Independence day, Independence Day Alert, Local18FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 11:43 IST