30 अप्रैल तक शेयर करें रील, सरकार देगी इतने रुपये, ये है थीम

admin

30 अप्रैल तक शेयर करें रील, सरकार देगी इतने रुपये, ये है थीम

Last Updated:March 03, 2025, 23:34 ISTMirzapur News Today Hindi: सफाई के साथ ही सरकार लोगों को जागरूक कर रही है. स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए रील बनाने की प्रतियोगिता शुरु की गई है. रील प्रतियोगितामिर्जापुर: सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है. लोग रील बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं. सरकार तरफ से रील बनाने पर इनाम दिया जा रहा है. केंद्र सरकार स्वच्छता को लेकर अभियान चला रही है. सफाई के साथ ही सरकार लोगों को जागरूक कर रही है. स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए रील बनाने की प्रतियोगिता शुरु की है. इसके तहत स्वच्छता और जल संरक्षण पर रील बनाकर अपलोड करने पर इनाम मिलेगा. रील बनाकर सरकार की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं.

भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से रील बनाने की प्रतियोगिता शुरू की गई है. इसके तहत स्वच्छता, पेयजल स्वच्छता और गांव को स्वच्छ और सुजल गांव पर रील बनाने की प्रतियोगिता शुरू की है. स्वच्छ भारत मिशन के मिशन निदेशक ने सभी जिलों को पत्र भेजा है. गांव में स्वच्छता व शुद्ध पेयजल सेवन के प्रचार-प्रसार के लिए वास रील प्रतियोगिता शुरू की गई है. 28 फरवरी से 30 अप्रैल तक रील बनाकर वेबसाइट पर अपलोड करेंगे. बेस्ट रील का चयन किया जाएगा और पांच हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

तीन थीम पर आधारित है प्रतियोगितारील प्रतियोगिता तीन थीम पर आधारित है. पहला स्वच्छ सुजल गांव- विकसित भारत की ओर, दूसरा थीम स्वच्छ भारत-सुजल भारत और तीसरा थीम स्वच्छ सुजल गांव से देश की तरक्की पर रील बनानी होगी. 90 से 150 सेकेंड का रील बनाया जा सकता है. हिंदी या अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रील बना सकते हैं. हर महीने भारत सरकार की ओर से पांच सर्वश्रेष्ठ रील का चयन किया जाएगा. रील चयन होने के बाद पांच हजार रुपये का इनाम पुरस्कार दिया जाएगा.

यहां करें अपलोडजिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि रील बनाने के बाद आधिकारिक वेबसाइट www.mygov.gov.in/task/swachh-sujal-gaon-reel-making-competition पर अपलोड कर दें. इसपर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन में पूरा डिटेल लिखने के संबिट कर सकते हैं. शासन की ओर से पांच रील का चयन किया जाएगा. इसके बाद पुरस्कार दिया जाएगा.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :March 03, 2025, 23:34 ISThomeuttar-pradesh30 अप्रैल तक शेयर करें रील, सरकार देगी ईनाम, ये है थीम

Source link