3 strong contender have power to become captain of delhi capitals for ipl 2025 might make team champion | IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने की ताकत रखते हैं ये 3 धुरंधर, टीम को बना देंगे चैंपियन!

admin

3 strong contender have power to become captain of delhi capitals for ipl 2025 might make team champion | IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने की ताकत रखते हैं ये 3 धुरंधर, टीम को बना देंगे चैंपियन!



Delhi Capitals IPL 2025 Captain: आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया, जिससे टीम के कप्तान का पद खाली हो गया. पंत को मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिकॉर्ड (27 करोड़) बोली लगाकर खरीदा. पंत के लखनऊ सुपर जायंट्स में जाने के बाद से ही चर्चाएं हो रही हैं कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब किसे अपना कप्तान नियुक्त करेगी. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम की कमान संभालने के तीन दावेदारों के नाम बताए हैं. इस दिग्गज ने जो नाम बताए हैं, उन सभी में ही टीम को चैंपियन बनाने की ताकत है. बता दें कि दिल्ली की टीम अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है.
कप्तानी के ये तीन दावेदार
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की भूमिका के लिए तीन दावेदारों के नाम बताए हैं. इसमें अक्षर पटेल, केएल राहुल और फाफ डु प्लेसी शामिल हैं. उनका मानना ​​है कि भारतीय क्रिकेट में हाल ही में अक्षर के बढ़ते कद को देखते हुए वह इस रेस में सबसे आगे हो सकते हैं. दिल्ली ने पिछले साल मेगा ऑक्शन से पहले अक्षर को 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, जो उनकी क्षमताओं में उनके विश्वास को दर्शाता है. बाद में उन्होंने जेद्दा में हुए ऑक्शन में केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये और फाफ डू प्लेसिस को 2 करोड़ रुपये में खरीदा.
रेस में सबसे आगे ये भारतीय
आकाश चोपड़ा ने अक्षर पटेल को टीम का कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे बताया. अक्षर ने आईपीएल 2024 का शानदार सीजन खेला, जिसमें उन्होंने 7.65 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए और 12 पारियों में 131.28 की स्ट्राइक रेट से 235 रन भी बनाए. चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे लगता है कि दिल्ली के पास तीन विकल्प हैं. उनके पास अक्षर पटेल और केएल राहुल हैं और उनके पास फाफ डू प्लेसिस भी हैं. उन्होंने अक्षर पटेल को रिटेन किया है. वह हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. वह भारतीय टी20 टीम के उप-कप्तान हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘वह चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलेंगे और उन्हें भारतीय वनडे टीम में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है. वह परिपक्व हैं. वह शानदार हैं. वह खेल की नब्ज समझते हैं. वह टीम को खुद से आगे रखते हैं. इसलिए वह एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.’
राहुल को IPL में कप्तानी का अनुभव
चोपड़ा ने केएल राहुल के नेतृत्व अनुभव को भी कप्तानी की उनकी दावेदारी में एक मजबूत कारक के रूप में उजागर किया. इस दिग्गज ने कहा, ‘दूसरा नाम केएल राहुल का है. मुझे लगता है कि उन्होंने उसे सस्ते में हासिल कर लिया. उसके पास कप्तानी के कुछ प्रमाण हैं. उसने तीन साल तक भारत, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की है. उन्होंने दो साल क्वालीफाई भी किया है. इसलिए वह कप्तान हो सकते हैं.’
चोपड़ा ने सुझाव दिया कि फाफ डू प्लेसिस एक विकल्प हो सकते हैं, लेकिन उन्हें लगा कि अक्षर अंततः फ्रेंचाइजी की पसंद हो सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक करीबी दौड़ होने जा रही है. एक को रिटेन किया गया है और दूसरे को खरीदा गया है. इसलिए दोनों में से एक या फिर अगर वे बिल्कुल बाएं क्षेत्र के बारे में सोचना चाहते हैं, तो फाफ डू प्लेसिस हैं.’
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली का स्क्वॉड
अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिचेल स्टार्क, केएल राहुल, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, टी नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी.



Source link