3 साल में विराट से आगे निकले 3 बल्लेबाज, एक ने सालभर में लगाया रनों का अंबार, क्या किंग दे पाएंगे टक्कर?

admin

3 साल में विराट से आगे निकले 3 बल्लेबाज, एक ने सालभर में लगाया रनों का अंबार, क्या किंग दे पाएंगे टक्कर?



IND vs BAN 1st Test: टीम इंडिया को एक्शन में देखने को इंतजार खत्म हो चुका है. लंबे ब्रेक के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने कुछ घंटो में उतरेगी. सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी, जो 9 महीनों से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं. पिछले 3 सालों के आंकड़े पलटे तो टेस्ट में विराट कोहली फैब-4 में ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के प्लेयर्स में पिछड़े नजर आते हैं. पिछले 3 सालों में विराट से आगे वो प्लेयर भी पहुंच गया है जिसने पिछले साल ही टीम इंडिया में डेब्यू किया है. 
टॉप पर रोहित शर्मा
2022 के पहले महीने से आंकड़े देखें तो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं. उन्होंने 27 पारियों में करीब 42 की औसत से 1090 रन ठोके हैं. इसके अलावा पिछले साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल भी लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं. जायसवाल दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 16 पारी में 1028 रन और फिर आते हैं विराट कोहली. विराट ने जायसवाल से कई अधिक पारियां खेली और 994 रन बनाने में ही कामयाब हो पाए. 
ये भी पढ़ें.. टेस्ट क्रिकेट में आया नया ‘किंग’, 100 साल पुराना रिकॉर्ड खतरे में.. ब्रैडमैन छूटेंगे पीछे!
चौथा बल्लेबाज कौन?
टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल का नाम चौथे स्थान पर आता है. गिल पिछले साल से टेस्ट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके. उन्होंने 2022 से 27 पारियों में 934 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने इस दौरान 2 शतक और 3 फिफ्टी ठोकी हैं. वहीं,  इस अवधि में रोहित और गिल दोनों ने चार शतक और तीन फिफ्टी जमाई हैं. 
जायसवाल का कहर
यशस्वी जायसवाल ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों में गजब की दहशत पैदा की है. उन्होंने 9 टेस्ट में 3 शतक और 4 फिफ्टी ठोकी हैं. इस दौरान उनके बल्ले से डबल सेंचुरी भी देखने को मिली. अब देखना दिलचस्प होगा कि 9 महीने बाद टेस्ट में वापसी कर रहे विराट कोहली इन खिलाड़ियों को टक्कर देने में कामयाब होते हैं या नहीं. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला चेपॉक में होना है. 



Source link