ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला ही मुकाबला रोमांचक साबित हुआ. 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले के लिए भी फैंस तैयार हैं. टीम इंडिया के स्क्वाड में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 5 स्पिनर्स चुने गए हैं. सेलेक्टर्स के इस फैसले की काफी आलोचना की गई. उम्मीद थी कि बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने कंफर्म किया कि भारतीय टीम की प्लेइंग-XI में 3 नहीं बल्कि 2 स्पिनर्स होंगे.
कप्तान ने किया बचाव
पांच स्पिनर्स के चुनने के फैसले का बचाव भी रोहित शर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि उनमें से तीन ऑलराउंडर हैं जो उनकी टीम में काफी अहमियत रखते हैं. वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव दो विशेषज्ञ स्पिनर हैं जबकि स्पिन विभाग में अन्य विकल्प रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर हैं जो सभी बहुत सक्षम बल्लेबाज हैं.
तेज गेंदबाजी पर क्या बोले रोहित?
टीम में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के रूप में तीन तेज गेंदबाजी विकल्प हैं जबकि हार्दिक पंड्या एकमात्र तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. टीम में अधिक स्पिनरों की मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा, ‘केवल दो स्पिनर हैं, बाकी ऑलराउंडर हैं. वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं.’
ये भी पढ़ें… Champions Trophy 2025: विराट कोहली ने समझा दिया जीत का ‘नंबर गेम’, चला तो ट्रॉफी पक्की, वर्ल्ड कप से कनेक्शन
ऑलराउंडर्स के भरोसे टीम इंडिया
रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट में भारत के पहले मैच से पूर्व कहा, ‘हम अपनी ताकत के हिसाब से खेलते हैं. तीनों ऑलराउंडर टीम को एक अलग आयाम देते हैं, वे टीम में बहुत कुछ जोड़ते हैं. हम एक के बजाय दो कौशल वाले खिलाड़ी चाहते थे. यह सभी आईसीसी प्रतियोगिताओं की तरह एक बहुत ही महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है. ट्रॉफी जीतने के लिए हमें बहुत सी चीजें सही करनी होंगी.’