3 खतरनाक विकेटकीपर… जो IPL 2025 में बल्ले और ग्लव्स के कमाल से मचा सकते हैं तबाही

admin

3 खतरनाक विकेटकीपर… जो IPL 2025 में बल्ले और ग्लव्स के कमाल से मचा सकते हैं तबाही



IPL 2025 सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. IPL 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा. IPL 2025 में 3 विकेटकीपर ऐसे होंगे, जो बल्ले और ग्लव्स के कमाल से तबाही मचा सकते हैं. ये 3 विकेटकीपर न सिर्फ विकेटकीपिंग बल्कि अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैच का रुख पलटने में माहिर हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि IPL 2025 में कौन से 3 विकेटकीपर बल्ले और ग्लव्स के कमाल से गर्दा उड़ा सकते हैं.
1. ईशान किशन
IPL 2025 में सभी की नजरें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पर रहेंगी. ईशान किशन को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ में खरीदा था. ईशान किशन विस्फोटक ओपनर के अलावा एक माहिर विकेटकीपर भी हैं. IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को रिलीज कर दिया था. अब ईशान किशन IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दम दिखाते हुए नजर आएंगे. ईशान किशन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL 2025 में पारी की शुरुआत करती नजर आ सकती है. ईशान किशन ने 105 IPL मैचों में 28.43 की औसत से 2644 रन बनाए हैं, जिसमें 16 अर्धशतक शामिल हैं. ईशान किशन ने आईपीएल करियर में विकेट के पीछे 51 कैच लपकने के अलावा 5 स्टंपिंग भी की हैं.
2. क्विंटन डि कॉक
क्विंटन डि कॉक टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. क्विंटन डि कॉक ताबड़तोड़ ओपनर के अलावा एक चालाक विकेटकीपर भी हैं. क्विंटन डि कॉक IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम के लिए धमाका करते हुए नजर आएंगे. क्विंटन डि कॉक को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 3.60 करोड़ में खरीदा था. इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्विंटन डि कॉक को रिलीज कर दिया था. क्विंटन डि कॉक IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम के लिए सुनील नरेन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. क्विंटन डि कॉक ने 107 IPL मैचों में 31.25 की औसत से 3157 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं. क्विंटन डि कॉक ने आईपीएल करियर में विकेट के पीछे 67 कैच लपकने के अलावा 15 स्टंपिंग भी की हैं.
3. जोस बटलर
जोस बटलर की गिनती टी20 क्रिकेट के विध्वंसक बल्लेबाजों में होती है. जोस बटलर ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर दोनों ही पोजीशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. जोस बटलर एक शातिर विकेटकीपर भी हैं. जोस बटलर IPL 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम के लिए तहलका मचाते हुए नजर आएंगे. जोस बटलर को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस (GT) ने 15.75 करोड़ में खरीदा था. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) ने जोस बटलर को रिलीज कर दिया था. जोस बटलर IPL 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. जोस बटलर ने 107 IPL मैचों में 38.10 की औसत से 3582 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं. जोस बटलर ने आईपीएल करियर में विकेट के पीछे 55 कैच लपकने के अलावा 1 स्टंपिंग भी की हैं.



Source link