3 Indian Players Who Played Only One T20 International Match In His Career For India | टीम इंडिया के ये हैं 3 दिग्गज बल्लेबाज, जिनका 1 मैच खेलकर ही खत्म हुआ टी20 करियर

admin

Share



नई दिल्ली: टी20 क्रिकेट की शुरुआत साल 2006 में इंग्लैंड से हुई थी. टीम इंडिया ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच दिसम्बर 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, इस मुकाबले में भारत की 6 विकेट से जीत भी हुई थी. धीरे-धीरे ये फॉर्मेट अब पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो गया है. वहां से अब तक भारत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 159 मैच खेले है जिसमें से टीम को 101 मैचों में जीत मिली है और 51 मैच हारे हैं. लेकिन क्या आपको पता है टी20 में भारत के इतने बड़े इतिहास में 3 खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके लिए टी20 करियर का पहला मैच ही आखिरी मैच था, आज हम उन खिलाड़ियों के बारे में ही बताएंगे.
राहुल द्रविड़
टेस्ट में भारतीय टीम की दीवार माने जाने वाले राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए केवल एक टी20 मैच खेला है. 31 अगस्त 2011 को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राहुल द्रविड़ ने डेब्यू किया था. ये डेब्यू मैच ही द्रविड़ का आखिरी टी20 मैच था. द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ ये मैच खेला था. राहुल द्रविड़ ने इसमें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंद में 31 रन बनाए थे, लेकिन मैनचेस्टर में खेले गए इस मैच में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. खास बात ये है कि इस मैच में द्रविड़ ने समित पटेल के एक ओवर में लगातार तीन छक्के भी जड़े थे. 
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी अपने इतने बड़े करियर में सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. सचिन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था. इस मैच में सचिन ने बल्ले से ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं किया था, सचिन ने 12 गेंदों में सिर्फ 10 रन ही बनाए थे और चार्ल्स लेंगवेल्ट की गेंद पर आउट हुए थे. इस मैच में उन्होंने 2.3 ओवर गेंदबाजी भी की जिसमें 12 रन खर्च किये और 1 विकेट अपने नाम किया था. ये मैच टी20 अंतरराष्ट्रीय में सचिन का पहला और आखिरी मैच था. इसके बाद वे फिर कभी भारतीय टीम के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेले.
दिनेश मोंगिया
टीम इंडिया के इतिहास के पहले ही टी20 मैच में दिनेश मोंगिया को खेलने का मौका मिला था, ये मौका टी20 में दिनेश मोंगिया का पहला और आखिरी मौका था. इस मैच में दिनेश मोंगिया ने 45 गेंद का सामना किया था और 38 रन बनाए थे. इस पारी में उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का निकला था. इसके बाद उन्हें कभी भारतीय टीम में टी20 मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला. मोंगिया को आईपीएल में भी खेलने का मौका कभी नहीं मिला. इस तरह से उनका डेब्यू टी20 मैच आखिरी मैच साबित हुआ, दिनेश मोंगिया ने 18 साल के लम्बे करियर के बाद खेल को अलविदा कहा था. 



Source link