Team India: टीम इंडिया में लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है, जिससे जल्द ही रोहित शर्मा को केएल राहुल से भी खतरनाक ओपनिंग पार्टनर मिल सकता है. केएल राहुल हमेशा से ही फिटनेस और फॉर्म को लेकर जूझते रहे हैं, ऐसे में रोहित शर्मा को ऐसे ओपनिंग पार्टनर की तलाश है, जो उनसे भी बेहद खतरनाक हो. टीम इंडिया में 3 ऐसे धाकड़ खिलाड़ी हैं, जो ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा से भी ज्यादा खतरनाक हैं और बहुत जल्द केएल राहुल की जगह टीम इंडिया के परमानेंट ओपनर बन सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं, ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर:
1. ऋषभ पंत
जिस तरह रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज से ओपनर बनाया गया, ठीक उसी तरह ऋषभ पंत को भी टीम इंडिया का ओपनर बनाया जा सकता है. टीम इंडिया को इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि ऋषभ पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो ओपनिंग में किसी भी विरोधी टीम के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं. ऋषभ पंत टीम इंडिया के ओपनर बन गए तो लंबे समय तक वह इस जगह पर तूफान मचा सकते हैं. ऋषभ पंत कप्तानी में भी माहिर हैं. ऋषभ पंत में भी धोनी जैसा ही दम नजर आता है. बता दें कि जब 2007 में धोनी को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी तो वो उपयोग भी बेहतर साबित हुआ था. धोनी की ही कप्तानी में भारत ने दो वर्ल्ड कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. ये बात सभी जानते हैं कि एक विकेटकीपर मैदान पर किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा गेम को समझता है, ऐसे में पंत को धोनी की ही तरह यूज किया जा सकता है.
2. ईशान किशन
टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ईशान किशन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी माहिर हैं. ये प्लेयर क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देता है. ये प्लेयर कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल देता है. ईशान किशन टीम इंडिया में एक विकेटकीपर का भी ऑप्शन देते हैं, जो टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी बात है. आईपीएल 2022 में इस खिलाड़ी ने शानदार खेल का नमूना पेश किया था. ईशान किशन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया था.
3. शुभमन गिल
शुभमन गिल ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाये थे. इन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया को कई बार हारा हुआ मैच जिताया है, यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 गाबा टेस्ट में भी इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. कप्तान रोहित शर्मा की तरह ही ये भी तूफानी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए अब तक 11 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें ये क्रमशः 579 और 254 रन बनाने में सफल रहे हैं. शुभमन गिल को साल 2019-20 की देवधर ट्रॉफी में इंडिया C टीम का कप्तान बनाया गया था. शुभमन टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए दिखे हैं और आने वाले दिनों में ये टीम की तरफ से ओपन करते हुए देखे जा सकते हैं.