3.43 करोड़ की लागत से यूपी में यहां बनेगी आर्ट गैलरी…बार कोड से मिलेगी सभी जानकारी

admin

3.43 करोड़ की लागत से यूपी में यहां बनेगी आर्ट गैलरी...बार कोड से मिलेगी सभी जानकारी

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में विंध्य पर्वत पर विराजमान मां विंध्यवासिनी धाम का सरकार विकास करा रही है. विंध्य कॉरिडोर बनने के बाद सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है. सरकार की ओर से विंध्य कॉरिडोर के बाद पूरे क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन के तौर पर विकसित कर रही है. मां विंध्यवासिनी धाम में आने वाले भक्तों को मां की महिमा के साथ मिर्जापुर के प्रमुख उत्पादों की जानकारी आर्ट गैलरी से दी जाएगी. आर्ट गैलरी में तस्वीर के पास एक बारकोड रहेगा, जिसे स्कैन करते ही पूरी जानकारी मिल जाएगी.गौरतलब है कि योगी सरकार ने 3.43 करोड़ की लागत से आर्ट गैलरी के निर्माण का फैसला लिया है. आर्ट गैलरी में आध्यात्मिक, इतिहास, पौराणिक और भूगोल की जानकारी देने के लिए चित्र बनाए जाएंगे. चित्र के पास एक बारकोड भी रहेगा. जिसमें चित्र व उससे जुड़ी पूरी जानकारी मौजूद रहेगी. फोन और टैबलेट में बारकोड स्कैन करते ही पूरी जानकारी फोन पर मिल सकेगी. इसे 8 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है.ओडीओपी के उत्पादों की मिलेगी जानकारीकॉरिडोर में आध्यात्मिक और पौराणिक जानकारी के साथ ओडीओपी उत्पादों की जानकारी मिल सकेगी. जनपद के ओडीओपी उत्पाद पीतल के बर्तन की जानकारी भक्तों को मिलेगी. यहां पर भक्तों को न सिर्फ कथा सुनने को मिलेगा. बल्कि डिजिटल तरीके से भी उसे देख भी सकेंगे. यूपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. जो विशेषज्ञ कंपनी का चयन करके कार्य को पूरा कराएगी.डेमो के बाद शुरू होगा कामडीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि आर्ट गैलरी बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. संबंधित एजेंसी से आर्ट गैलरी का डेमो मंगाया गया है. कंपनी जल्द ही डेमो उपलब्ध कराएगी. डेमो के बाद एजेंसी का चयन कराकर कार्य शुरु कराया जाएगा. जल्द ही यह आर्ट गैलरी का कार्य पूरा होगा.FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 19:41 IST

Source link