28 घंटे के सफर के बाद साबरमती से नैनी सेंट्रल जेल पहुंचा अतीक अहमद, हाई सिक्योरिटी बैरक में कटेगी रात, पेशी कल

admin

28 घंटे के सफर के बाद साबरमती से नैनी सेंट्रल जेल पहुंचा अतीक अहमद, हाई सिक्योरिटी बैरक में कटेगी रात, पेशी कल



इलाहाबाद. माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ बुधवार की शाम एक बार फिर प्रयागराज पहुंच गए. अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से और अशरफ को यूपी की बरेली जेल से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रयागराज लाया गया. दोनों को नैनी सेंट्रल जेल में हाई सेक्योरिटी बैरक में रखा गया है. उमेश पाल हत्याकांड में कोर्ट के वारंट बी पर दोनों को प्रयागराज लाया गया है. गुरुवार को पुलिस अतीक और अशरफ को सीजेएम कोर्ट में पेश कर कस्टडी रिमांड मांगेगी, जिससे हत्याकांड को अंजाम देने की प्लानिंग और शूटरों के ठिकानों का पता लगाया जा सके.

फिलहाल दोनों को नैनी सेंट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. इस बैरक पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है. कैमरों की फीड सीधे जेल मुख्यालय को भी भेजी जा रही है. जेल के बाहर पुलिस और पीएसी का सख्त पहरा है. अतीक और अशरफ के नैनी जेल पहुंचने से पहले पुलिस अधिकारियों ने जेल का निरीक्षण भी किया. 24 फरवरी को हुए उमेश पाल और दो सिपाहियों की हत्या के मामले में अतीक के बेटे असद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम हसन, साबिर और अरमान पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पांच लाख का इनाम घोषित है.

सूत्रों की मानें तो एसटीएफ और पुलिस की टीमें पांचों की तलाश में अब तक सौ से अधिक स्थानों पर दबिश दे चुकी हैं लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाई हैं. पुलिस ने पंजाब, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और महाराष्ट्र पुलिस से भी मदद मांगी है. इस दौरान ही असद के दिल्ली में रुकने की जानकारी मिली, बावजूद इसके असद समेत किसी भी शूटर को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई है. अब पुलिस अतीक और अशरफ से पूछताछ कर असद व अन्य शूटरों के बारे में जानकारी हासिल करना चाहती है. इसके लिए पुलिस ने कोर्ट से वारंट बी हासिल कर करीब 10 दिन पहले ही दोनों को तामील भी करा दिया था.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

कैदी वैन में खौफजदा दिखा अतीक का भाई अशरफ, बोला- UP की जेल में रहकर कौन साजिश करेगा

Allahabad university: हाॅस्टल अलाॅटमेंट में गड़बड़ी पर हंगामा, घंटों नारेबाजी कर छात्राओं ने लगाए आरोप

Top NIT Colleges in India: आपको पता है कौन से हैं देश के टॉप 10 NIT कॉलेज, यहां चेक करें लिस्ट

Atique Ahmed In Prayagraj: प्रयागराज लाया गया माफिया डॉन अतीक अहमद, News 18 से बोला- मैं मिट्टी में मिल गया हूं!

Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी पर भी पुलिस ने कसा शिकंजा

पुलवामा हमला-सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में पढ़ेंगे विद्यार्थी, नई शिक्षा नीति में बदलाव

Prayagraj News : अब पार्क में सैर करने के साथ खेलिए टेनिस, जनिए क्या है स्मार्ट सिटी मिशन की योजना

अतीक अहमद के खिलाफ एक्शन में ED, करीबियों के 15 ठिकानों पर रेड, कैश-कागजात सहित कई चीजें जब्त

Prayagraj News : प्रोफेसर की नौकरी छोड़ खोली डिजिटल लॉन्ड्री की दुकान, समाज को दे रहे समरसता का संदेश

अतीक की पत्नी शाइस्ता की याचिका खारिज; कोर्ट ने कहा- दोनों नाबालिग बेटे सुरक्षित है

ED Raid On Atique Ahmed: अतीक अहमद और उसके करीबियों पर ED की छापेमारी, 1 करोड़ से ज्यादा कैश ज़ब्त

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पुलिस मंगलवार को गुजरात की साबरमती जेल पहुंची और दोपहर बाद अतीक को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई. करीब 28 घंटे बाद बुधवार की शाम करीब 6 बजे पुलिस अतीक को लेकर सीधे नैनी जेल पहुंची और उसे जेल में दाखिल करा दिया गया. शाम करीब 7:30 बजे अशरफ को बरेली जेल से लेने गई पुलिस की टीम भी नैनी जेल पहुंच गई. अशरफ को भी नैनी जेल में ही दाखिल किया गया है. हालांकि रास्ते में अशरफ की पुलिस वैन खराब होने के कारण उसे प्रयागराज पहुंचने में देर भी हुई.

फिलहाल दोनों भाइयों को अलग-अलग हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. इसी जेल में अतीक का बेटा अली और उमेश पाल अपहरण मामले में सजायाफ्ता अतीक का वकील खान सौलत हनीफ और दिनेश पासी भी रखे गए हैं. गुरुवार की सुबह नैनी जेल से ही अतीक और अशरफ को सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा. उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित अतीक की बहन आयशा नूरी ने सरेंडर के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. इस अर्जी पर भी गुरुवार को ही सुनवाई होनी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Allahabad news, Atiq Ahmed, Atiq Ahmed Case History, Mafia Atiq Ahmed, UP newsFIRST PUBLISHED : April 12, 2023, 22:57 IST



Source link