Lucknow Super Giants vs Punjab Kings: आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से हुआ. इस मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी में फेल हो गए. वह लगातार तीसरे मैच में अपनी नई फ्रेंचाइजी के लिए कुछ खास नहीं कर पाए. पंजाब के खिलाफ पंत सिर्फ 2 रन ही बना सके. ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर युजवेंद्र चहल ने उनका कैच लिया.
3 मैच में सिर्फ 17 रन
पंत के आउट होते ही सोशल मीडिया पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में यह स्टार बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाया था. दूसरे मैच में वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 15 रन ही बना पाए थे और अब पंजाब के खिलाफ दो रन ही बना पाए. इस तरह तीन मैचों में उनके नाम सिर्फ 17 रन हैं. आईपीएल ऑक्शन में रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में बिकने वाले इस सुपरस्टार के कद से ये रन मेल नहीं खाते हैं.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni: आईपीएल को भी अलविदा कहने वाले हैं धोनी? मार्च में मचा तूफान, संन्यास पर महासंग्राम
27 करोड़ रुपये पर सवाल
पंत पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे. उन्हें फ्रेंचाइजी ने इस बार रिटेन नहीं किया. वह नवंबर 2024 में हुए मेगा ऑक्शन में रिकॉर्ड बोली हासिल करने में सफल हुए थे. लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. पंजाब के खिलाफ फेल होते ही पंत सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि लखनऊ सुपर जाएंट्स के 27 करोड़ रुपये पानी में चले गए.
I agree now Sanjiv Goenka has all the rights to get mad against Rishabh Pant . 27 crores wasted#LSGvsPBKS #TATAIPL2025 pic.twitter.com/M5J9FRDKua
— (@HeebaKhan86) April 1, 2025
Dekhna Rishabh pant ka 1 run 1 crore ka padega … Stupid stupid stupid….#LSGvsPBKS pic.twitter.com/dHJBP6PqvW
— ShivRaj Yadav (@shivaydv_) April 1, 2025
Requesting BCCI to drop Rishabh Pant from Central Contract. He is not even the Top 10 wicketkeeper in India right now. @GautamGambhir @imAagarkar pic.twitter.com/VY7yVbIIVJ
— Anurag (@Samsoncentral) April 1, 2025
His baniya buddhi is already calculating the per ball cost of buying Rishabh Pant pic.twitter.com/ubQpw8TQHP
— Sagar (@sagarcasm) April 1, 2025
ये भी पढ़ें: बुमराह से अश्विनी कुमार तक…मुंबई इंडियंस के खजाने से निकले ये 7 हीरे, क्रिकेट जगत में मचाया तहलका
बड़ी पारी नहीं खेल पाए लखनऊ के बल्लेबाज
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए. निकोलस पूरन ने 44 और आयुष बदोनी ने 41 रन बनाए. एडेन मार्करम ने 28 और अब्दुल समद ने 27 रन की पारी खेली. डेविड मिलर ने 19 रन बनाए और मिचेल मार्श खाता नहीं खोल पाए. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए.
Source link