27 crores Rishabh Pant failed again flopped against his old team Delhi Capitals 106 runs in 9 matches | शर्मनाक: 9 मैच में सिर्फ 106 रन, 27 करोड़ी ऋषभ पंत का नहीं खुला खाता, पुरानी टीम के खिलाफ फिर फुस्स

admin

27 crores Rishabh Pant failed again flopped against his old team Delhi Capitals 106 runs in 9 matches | शर्मनाक: 9 मैच में सिर्फ 106 रन, 27 करोड़ी ऋषभ पंत का नहीं खुला खाता, पुरानी टीम के खिलाफ फिर फुस्स



Rishabh Pant IPL 2025: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का बल्ला रुठा हुआ है. वह आईपीएल 2025 में सिर्फ एक ही बड़ी पारी खेल पाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मंगलवार (22 अप्रैल) को उनका बल्ला नहीं चला. वह लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खाता नहीं खोल पाए. इस सीजन में दूसरी बार वह अपनी  पुरानी टीम के खिलाफ शून्य पर आउट हुए हैं.
मार्श और मार्करम का ही चला बल्ला
दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लखनऊ की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी. एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 87 रन की साझेदारी की. मार्करम ने 33 गेंद पर 52 और मार्श ने 36 गेंद पर 45 रन बनाए. आयुष बदोनी ने आखिरी ओवरों में 21 गेंद पर 36 रन की पारी खेली. डेविड मिलर 15 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे. निकोलस पूरन 9 और अब्दुल समद 2 रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें: IPL Playoffs Scenario: प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी CSK और KKR? करो या मरो के फेर में फंसी ये टीमें, जानें समीकरण
2 गेंद ही खेल पाए पंत
आयुष बदोनी के आउट होने के बाद 20वें ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाजी के लिए लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत आए. वह मुकेश कुमार की पांचवीं गेंद पर एक भी रन नहीं बना पाए. 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर रिवर्स स्वीप से सिक्स लगाने के प्रयास में वह क्लीन बोल्ड हो गए. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 24 मार्च को लखनऊ सुपर जाएंट्स के पहले मैच में भी शून्य पर आउट हो गए थे.
ये भी पढ़ें: ​शराब के नशे में आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता था ये क्रिकेटर, घर में घुसकर किया ‘गलत काम’, अब मिली जेल की सजा
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी
ऋषभ इससे पहले आईपीएल के 8 सीजन तक दिल्ली के साथ रहे. उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 111 मैचों में 3284 रन बनाए. इस दौरान 1 शतक और 18 अर्धशतक लगाए. पिछले साल मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली मैनेजमेंट और पंत के बीच बातचीत किसी नतीजे तक नहीं पहुंची तो टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. वह मेगा ऑक्शन में शामिल हुए. वहां लखनऊ सुपर जाएंट्स ने उन्हें रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. अब लगातारफेल होकर उन्होंने लखनऊ के प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया है.



Source link