27, 28 फरवरी को मेरठ में यहां लगने जा रहा है रोजगार मेला, दस हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

admin

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 में आपका भी हुआ है चयन तो जान ले क्या रहेगा ट्रेन का शेड्यूल

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 17, 2025, 23:45 ISTRojgar Mela Meerut: लोगों को रोजगार देने के लिए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. अब मेरठ में लोगों को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देने के लिए….X

सांकेतिक फोटोमेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, हापुड़, बागपत, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर से संबंधित जो भी युवा निजी क्षेत्र में रोजगार हासिल करना चाहते हैं. लेकिन अभी तक उनको रोजगार नहीं मिल पाया है. ऐसे सभी युवाओं के लिए अच्छी खबर है. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ मंडल द्वारा 28 फरवरी को मेरठ एनएच 58 स्थित सुभारती विश्वविद्यालय में बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 10000 से अधिक पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी. इसमें जो युवा निजी क्षेत्र में रोजगार हासिल करना चाहते हैं वैसे ही प्रतिभाग कर सकते हैं. यह जानकारी लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय द्वारा दी गई.

35,000 हजार रुपए तक का मिलेगा सैलरी पैकेज सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय के अनुसार रोजगार मेले में दोनों ही दिन 150 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं का साक्षात्कार लेने के लिए उपस्थित रहेंगे. जिसमें दसवीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट, टेक्निकल, नॉन टेक्निकल युवा प्रतिभाग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में न्यूनतम वेतन 12000 रुपए से लेकर 35000 रुपए तक प्रति माह युवाओं को उपलब्ध कराया जाएगा. ऐसे जो भी युवा रोजगार मेले में प्रतिभाग करेंगे. अगर उनका चयन इंटरव्यू के दौरान हो जाएगा. तो उन्हें ऑन द स्पोर्ट ही जॉइनिंग लेटर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय के अनुसार जो भी युवा रोजगार मेले में प्रतिभा करना चाहते हैं. वह सभी रोजगार संगम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कर ले. जिससे कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने में दिक्कत ना हो. हालांकि उन्होंने बताया कि ऑन द सपोर्ट भी यह सुविधा युवाओं को उपलब्ध कराई जाएगी. बताते चलें कि खास बात यह है कि इसमें अधिकांश कंपनियां मेरठ से भी संबंधित है. ऐसे में युवाओं को गृह क्षेत्र में भी नौकरी मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :February 17, 2025, 23:45 ISThomeuttar-pradeshमेरठ में इस दिन लगने जा रहा है रोजगार मेला, हजारों लोगों को मिलेगी नौकरी

Source link