250000 सैलरी वाली पानी है नौकरी, तो RITES में फटाफट करें आवेदन, बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन

admin

250000 सैलरी वाली पानी है नौकरी, तो RITES में फटाफट करें आवेदन, बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन

RITES Recruitment 2024: रेल मंत्रालय में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा अवसर है. इसके लिए मंत्रालय के अधीन कार्यरत PSU कंपनी रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा (RITES) ने इंडिविजुअल कंसल्टेंट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो कोई भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो राइट्स की आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

राइट्स के इस भर्ती के माध्यम से कंसल्टेंट के पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी राइट्स के इन पदों के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं, तो 25 अक्टूबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक हैं, वे सबसे पहले दिए गए तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें.

राइट्स में नौकरी पाने की क्या है आयु सीमाराइट्स के इस भर्ती के लिए जो कोई भी उम्मीदवार आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 63 वर्ष होनी चाहिए. तभी वे अप्लाई करने के लिए योग्य माने जाएंगे.

राइट्स लिमिटेड में नौकरी पाने की योग्यताराइट्स लिमिटेड भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने का मन बना रहे उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

राइट्स में चयन होने पर मिलने वाली सैलरीमुख्य सिग्नलिंग सिस्टम इंजीनियर और मुख्य रेजिडेंट इंजीनियर (सिग्नलिंग)- 2,50,000 रुपयेसीनियर प्लानिंग और शेड्यूलिंग स्पेशलिस्ट- 2,00,000 रुपये से 2,50,000 रुपयेक्वालिटी एश्योरेंस और क्वालिटी कंट्रोल स्पेशलिस्ट (सिस्टम)- 85,000 रुपयेसीनियर एनवायरनमेंट स्पेशलिस्ट/ नॉइज़ एंड वाइब्रेशन स्पेशलिस्ट- 2,00,000यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकRITES Recruitment 2024 नोटिफिकेशनRITES Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक

ऐसे होगा सेलेक्शनजो कोई भी राइट्स के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन केवल इंटरव्यू के माध्यम से होगी. उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू निम्न स्थानों पर आयोजित होंगे.RITES कार्यालय, शिखर, प्लॉट नंबर 01, सेक्टर-29, गुरुग्राम-122001यूनिट-404, चौथी मंजिल, द्वारकेश बिजनेस हब, विसात तपोवन रोड, मोटेरा, अहमदाबाद-380005इंटरव्यू 23 से 25 अक्टूबर 2024 के बीच होंगे और इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या ऑनलाइन माध्यम से भी आयोजित किया जा सकता है.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Indian Railway recruitment, JobsFIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 12:09 IST

Source link