250 रुपये से शुरू, डिजाइनर मटके जो गर्मियों में ठंडक के साथ देंगे आपके घर को स्टाइलिश लुक! जमकर बढ़ी डिमांड

admin

250 रुपये से शुरू, डिजाइनर मटके जो गर्मियों में ठंडक के साथ देंगे आपके घर....

Last Updated:April 07, 2025, 15:38 ISTआगरा में गर्मियों के मौसम में डिजाइनर मटकों की धूम है. नामनेर चौराहे पर लज्जाराम की दुकान पर कोलकाता, राजस्थान और गुजरात से आए मटके 250-800 रुपये में मिल रहे हैं.X

डिजाइनर मटकेहाइलाइट्सआगरा में डिजाइनर मटकों की धूम मची है.मटकों की कीमत 250 से 800 रुपये तक है.मटके स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद हैं.आगरा: जैसे ही गर्मियों का मौसम शुरू हुआ, आगरा की बाजारों में डिजाइनर मटकों की धूम मच गई है. इस बार खास तौर पर डाई से बने विभिन्न आकार और रंग-बिरंगे मटके लोगों की पहली पसंद बन रहे हैं. ये मटके न सिर्फ देखने में बेहद खूबसूरत हैं, बल्कि इन पर खास डिजाइनिंग भी की गई है, जो इन्हें पारंपरिक देसी मटकों से बिल्कुल अलग बनाती है.नामनेर चौराहे पर मटका बेचने वाले लज्जाराम बताते हैं कि पहली बार डिजाइनर मटके इतने ट्रेंड में हैं. ये मटके घरों को स्टाइलिश लुक देते हैं और शो-पीस के रूप में भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं. उनकी दुकान पर कोलकाता, राजस्थान और गुजरात से आए मटकों की सबसे ज्यादा डिमांड है. और सबसे अच्छी बात यह है कि इनकी कीमत भी जेब पर भारी नहीं पड़ती.

250 रुपये से शुरू होती है कीमतडिजाइनर मटके की कीमत 250 रुपये से लेकर 800 रुपये तक होती है. वहीं, कोलकाता की काली मिट्टी से बना मटके 200 से 250 रुपये में उपलब्ध है. देसी मटके 120 से 150 रुपये में मिल रहे हैं, जबकि राजस्थान के मटके 80, 120, 150 और 200 रुपये तक के अलग-अलग रेंज में खरीदे जा सकते हैं.

स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है मटकामटके का पानी न सिर्फ ठंडा होता है, बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से यह फ्रिज के पानी से कहीं ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. यही वजह है कि गर्मी का मौसम आते ही लोग मटकों की खरीदारी करने लगे हैं. लोगों का कहना है कि जहां एक ओर मटके पानी को प्राकृतिक तरीके से ठंडा करता है, वहीं दूसरी ओर अब इसका आकर्षक लुक इसे आधुनिक घरों के लिए भी उपयुक्त बना रहा है.
Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :April 07, 2025, 15:38 ISThomeuttar-pradesh250 रुपये से शुरू, डिजाइनर मटके जो गर्मियों में ठंडक के साथ देंगे आपके घर….

Source link