ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों से कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus) infection के तेजी से फैलने की लगातार खबरें आ रही हैं. दिल्ली एनसीआर में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के चलते ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के GIMS में जनरल OPD को बंद कर दिया गया है. GIMS में 20 से 25 स्टॉफ कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है.
जानकारी के अनुसार जीआईएमएस के कई डॉक्टर्स, स्टाफ और स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद यहां अलर्ट कर दिया गया. GIMS हॉस्पिटल में क्षमता 500 बेड तक की गई है. लगातार बढ़ रहे संक्रिमतों की संख्या के बाद यहां OPD सेवा को बंद कर दिया गया है. संक्रमण के बढ़ते मामलों पर GIMS के डायरेक्टर रिटायर्ड ब्रिगेडियर डॉ राकेश गुप्ता ने माना है कि कोविड की तीसरी वेव खत्म नहीं हुई है. GIMS डायरेक्टर ने सभी से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.
पूरे यूपी में कोरोना की गति तेजकोरोना की जद में पूरा उत्तर प्रदेश ही आ रहा है. यहां कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है. रविवार को प्रदेश में कुल 7695 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए. यूपी में 253 मरीज ठीक भी हुए हैं. यूपी में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 25974 तक पहुंच गई हैं. एक दिन में 4 मरीजों की मौत होने की भी खबर है. दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद समेत मेरठ और लखनऊ में सबसे ज्यादा केस देखने को मिल रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Greater Noida GIMS staff covid positive, Greater noida news, UP corona virus alert, UP news
Source link