25 साल बाद हुआ बदलाव… गोरखपुर नगर निगम ने बढ़ाया दुकानों का किराया, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी

admin

25 साल बाद हुआ बदलाव... गोरखपुर नगर निगम ने बढ़ाया दुकानों का किराया, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी

गोरखपुर में नगर निगम ने 25 साल बाद एक बड़ा कदम उठाते हुए शहर की दुकानों का किराया बढ़ा दिया है. यह नया किराया अप्रैल 2024 से लागू होगा और सितंबर तक का बकाया एकमुश्त जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है. किराए में इस बढ़ोतरी का सीधा असर 488 दुकानदारों पर पड़ रहा है, जिन्हें नए बिल भेजने का काम शुरू हो चुका है. वहीं, नगर निगम के अन्य 2 जोन के किराएदारों का डाटा अभी परीक्षण के दौर में है, जिसके बाद उन्हें भी बढ़ा हुआ किराया जमा करना होगा.

किराया बढ़ाने की तैयारीनगर निगम ने किराएदारों को पहले ही इस बदलाव की सूचना दे दी थी, ताकि उन्हें समय रहते तैयारी करने का मौका मिल सके. नगर निगम ने दुकानदारों की सुविधा के लिए किराया संग्रह पर अस्थायी रोक भी लगाई थी, ताकि कोई परेशानी न हो. अब, बिल जनरेट कर किराएदारों को भेजे जा रहे हैं, जिनका भुगतान 7 नवंबर तक करना अनिवार्य होगा.

दुकानों का वितरणगोरखपुर नगर निगम के पास कुल 2077 दुकानें हैं, जिनमें सबसे अधिक दुकानें जोन 2 और जोन 3 में स्थित हैं. हालांकि, इन दोनों जोन की दुकानों का डाटा अब तक फाइनल नहीं हो सका है, लेकिन जोन 1, 4 और 5 की दुकानों के बिल तैयार हैं और उनका वितरण शुरू हो चुका है.

अधिकारी क्या कह रहे हैंनगर निगम के अपर आयुक्त मणि भूषण तिवारी ने लोकल 18 से बात की. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि, नगर निगम की हालिया बैठक में दुकानों का किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया था. इस बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि, सभी दुकानों का किराया एक समान आधार पर तय होगा. इसके पीछे का कारण यह था कि पिछले किराया निर्धारण में कई गड़बड़ियां हुई थीं, जहां एक ही क्षेत्रफल वाली दुकानों का किराया अलग-अलग तय किया गया था. किसी दुकान का किराया 130 रुपए था, तो वहीं दूसरी दुकान का 1300 रुपए तक.

कर निर्धारण अधिकारी की रायमुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय ने बताया कि, जोन 2 और जोन 3 में अधिकतर दुकानें हैं, और जल्दी ही इनके किराएदारों को भी नए किराए का बिल भेजा जाएगा. अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया है कि, किराया बढ़ोतरी के बावजूद दुकानदारों के हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा. अब, 25 साल बाद इस बदलाव के बाद नगर निगम की दुकानें एक समान किराया ढांचे में आ जाएंगी, जो दुकानदारों के लिए अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक होगा.
Tags: Gorakhpur news, Local18, Special Project, UP newsFIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 14:41 IST

Source link