240000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो RITES में फटाफट करें अप्लाई, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा

admin

240000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो RITES में फटाफट करें अप्लाई, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा

RITES Recruitment 2024: रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways) के अधीन काम करने वाली राइट्स लिमिटेड में नौकरी (Sarakri Naukri) पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है. RITES लिमिटेड ने प्रोजेक्ट लीडर (सिविल), टीम लीडर (सिविल), डिज़ाइन एक्सपर्ट (सिविल), रेजिडेंट इंजीनियर और इंजीनियर (डिज़ाइन) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. अगर आप भी इन पदों पर काम करना चाहते हैं, तो राइट्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

राइट्स के इस भर्ती के माध्यम से कुल 27 पदों पर भर्तियां की जाएगी. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक हैं, तो 22 जुलाई से पहले अप्लाई कर दें. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे सबसे पहले दिए गए इन तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें.

राइट्स में भरे जाएंगे ये पदप्रोजेक्ट लीडर (सिविल)- 1 पदटीम लीडर (सिविल)- 4 पदडिजाइन विशेषज्ञ (सिविल)- 6 पदरेजिडेंट इंजीनियर (ब्रिज)- 1 पदरेजिडेंट इंजीनियर (ट्रैक)- 3 पदरेजिडेंट इंजीनियर (सिविल)- 4 पदरेजिडेंट इंजीनियर (एस एंड टी)- 3 पदरेजिडेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 4 पदइंजीनियर (डिजाइन)- 1 पदकुल पदों की संख्या- 27

राइट्स में नौकरी पाने की आयु सीमाउम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.

राइट्स में नौकरी पाने की क्या है योग्यताउम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता के आधार पर किया जाएगा.

RITES में चयन होने पर मिलेगी सैलरीप्रोजेक्ट लीडर (सिविल)- 90000 रुपये से 240000 रुपयेटीम लीडर (सिविल) – 70000 रुपये से 200000 रुपयेडिजाइन स्पेशलिस्ट (सिविल) – 60000 रुपये से 180000 रुपयेइंजीनियर (डिजाइन) – 30000 रुपये से 240000 रुपयेयहां देखें नोटिफिकेशन और अप्लाई करने का लिंकRITES Recruitment 2024 नोटिफिकेशनRITES Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक

राइट्स में ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयनRITES भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. कोई ट्रेन/बस किराया/टीए/डीए देय नहीं होगा.

ये भी पढ़ें…हिंदी मीडियम से की पढ़ाई, 12वीं में सरकारी नौकरी पाने का देखा सपना, 33 बार हुए फेल, UPSC क्रैक करके बनें IPSICSI इस दिन जारी करेगा CSEET 2024 का रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Indian railway, Indian Railway news, Indian Railway recruitment, JobsFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 19:21 IST

Source link