Team India: 24 साल की उम्र में टीम इंडिया के एक धुरंधर खिलाड़ी का करियर अंत की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है. टैलेंटेड होने के बावजूद ये धाकड़ क्रिकेटर टीम इंडिया से बाहर चल रहा है. सेलेक्टर्स भी इस खिलाड़ी को कोई भाव नहीं दे रहे हैं और उसे दूध में से मक्खी की तरह बाहर कर दिया गया है. पिछले 3 साल से यह खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह पाने के लिए तरस गया है, लेकिन सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी को मौका देने के लिए तैयार ही नहीं हैं. इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की बल्लेबाजी की झलक भी देखने को मिलती है.
24 साल की छोटी उम्र में ही करियर खत्म?
टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होगी. श्रीलंका के दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी एकदूसरे के आमने-सामने होंगे. भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से 30 जुलाई तक टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद तीन वनडे मैच 2, 4 और 7 अगस्त को कोलंबो में खेले जाएंगे. श्रीलंका दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने पृथ्वी शॉ को नहीं चुनकर ये संकेत दे दिए हैं कि अब इस बल्लेबाज के लिए टीम इंडिया में कोई जगह नहीं है.
सेलेक्टर्स भी नहीं दे रहे कोई भाव
पृथ्वी शॉ अकेले दम पर मैच का रुख पलटने में माहिर है, लेकिन फिर भी सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम इंडिया में दोबारा खेलने के लायक नहीं समझा. टीम इंडिया का ये खिलाड़ी बेहद विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर है और काफी खतरनाक भी है. पृथ्वी शॉ पिछले लगभग 3 साल से लगातार नाइंसाफी का शिकार हो रहे हैं. पृथ्वी शॉ ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट मैचों में पृथ्वी शॉ का बेस्ट स्कोर 134 रन रहा है.
बल्लेबाजी में सहवाग और सचिन की झलक
पृथ्वी शॉ ने 52 फर्स्ट क्लास मैचों में 4346 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. पृथ्वी शॉ बेहद आक्रामक बल्लेबाज हैं. पृथ्वी शॉ उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो टेस्ट क्रिकेट को वनडे क्रिकेट के अंदाज में खेलते हैं. पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की झलक देखने को मिलती है. फर्स्ट क्लास मैचों में पृथ्वी शॉ का बेस्ट स्कोर 379 रन है. पृथ्वी शॉ ने 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं. पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए सिर्फ 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है, जिसमें वह खाता भी नहीं खोल पाए. 79 IPL मैचों में पृथ्वी शॉ ने 1892 रन बनाए हैं.