Last Updated:March 04, 2025, 19:55 ISTउत्तर प्रदेश सरकार ने यमुना प्राधिकरण के मास्टरप्लान-2041 को मंजूरी दी है, जिसमें नोएडा में ओलंपिक स्पोर्ट्स पार्क और ओलंपिक सिटी का विकास शामिल है. यह परियोजना 52.4 हेक्टेयर में फैली होगी.यमुना प्राधिकरण में बनेगा ‘ओलंपिक स्पोर्ट्स पार्क’हाइलाइट्सयमुना प्राधिकरण में बनेगा ओलंपिक स्पोर्ट्स पार्कमास्टरप्लान-2041 को मिली मंजूरी226 गांव शामिल, 52.4 हेक्टेयर में फैला होगा पार्कनोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार ने यमुना प्राधिकरण (यीडा) के मास्टरप्लान-2041 को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत नोएडा और उसके आसपास अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. इस योजना के तहत यीडा क्षेत्र में ‘ओलंपिक स्पोर्ट्स पार्क’ विकसित किया जाएगा. यह स्पोर्ट्स पार्क सेक्टर-22F और सेक्टर-23B में बनाया जाएगा, जहां ओलंपिक स्तर के खेलों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, मास्टरप्लान-2041 में ओलंपिक सिटी की स्थापना का प्रस्ताव शामिल किया गया था. दिसंबर 2024 में प्रदेश कैबिनेट से इस योजना को मंजूरी मिलने के बाद इस पर तेजी से काम शुरू कर दिया गया है. प्रदेश के औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने यमुना प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में ओलंपिक स्पोर्ट्स पार्क सहित अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण और लैंड बैंक तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
कई हेक्टेयर में बनेगा ओलंपिक स्पोर्ट्स पार्कयमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाला यह स्पोर्ट्स पार्क 52.4 हेक्टेयर में फैला होगा और इसमें ओलंपिक स्तर के सभी खेलों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस पार्क में आधुनिक स्टेडियम, खेल सुविधाएं, प्रैक्टिस सेंटर और खिलाड़ियों के लिए विशेष रेजिडेंस सेक्टर विकसित किया जाएगा. इस परियोजना के तहत ओलंपिक गेम्स में शामिल सभी खेलों के लिए मान्यता प्राप्त बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा, जिससे भविष्य में भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए तैयार रह सके.
खिलाड़ियों के लिए लग्जरी आवासओलंपिक स्पोर्ट्स पार्क के पास ‘ओलंपिक विलेज’ भी बसाया जाएगा, जिसमें 5000 फ्लैट बनाए जाएंगे. इनमें 1 BHK, 2 BHK और 3 BHK के विकल्प होंगे. इनका उपयोग अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों के दौरान खिलाड़ियों, अधिकारियों और अन्य अतिथियों के ठहरने के लिए किया जाएगा. ओलंपिक विलेज में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरूयमुना प्राधिकरण इस परियोजना के लिए बड़े पैमाने पर भूमि अधिग्रहण कर रहा है. गौतमबुद्ध नगर जिले के 131 गांवों और बुलंदशहर जिले के 95 गांवों को मिलाकर कुल 226 गांवों को इस मास्टरप्लान में शामिल किया गया है. इससे पहले इस योजना में 171 गांवों को जोड़ा गया था, लेकिन अब इस संख्या को बढ़ा दिया गया है. यीडा सिटी इस मास्टरप्लान के तहत 796 वर्ग किलोमीटर में फैलेगी.
अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोरफिलहाल, एनसीआर क्षेत्र में ओलंपिक स्तर के खेलों के आयोजन के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और यमुना प्राधिकरण ने यीडा सिटी को ओलंपिक सिटी के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. यह परियोजना भारत को ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए तैयार करने में मदद करेगी और देश को एक मजबूत खेल हब के रूप में स्थापित करेगी.प्रदेश के औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं. सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएं, ताकि निर्माण कार्य शुरू किया जा सके.
Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :March 04, 2025, 19:55 ISThomeuttar-pradesh226 गांवों को मिलाकर बनेगी ‘ओलंपिक सिटी’, जानें इस मेगा प्रोजेक्ट की खास बातें