अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है. इस दिन 500 साल का इंतजार सनातनियों का खत्म होगा और प्रभु श्री राम अपने नए भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी जिसे लक्ष्मण नगरी भी कहते हैं, यहां पर दिवाली मनाई जाएगी. लोग एक दूसरे के घर जाकर उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं देंगे.
22 जनवरी को लखनऊ के हर घर पर लाइट सजेगी. इसके अलावा लोग पटाखे भी जलाएंगे और हर एक घर में दीपक भी चलाया जाएगा. लखनऊ के हर एक चौराहे पर एलइडी टीवी लगाई जाएगी ताकि लोग प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लाइव देख सकें. इसको लेकर लखनऊवासियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बैठकें लगातार हो रही हैं.
इसीलिए मनाएंगे दिवालीबैठक के प्रमुख देश दीपक, सुरेंद्र शर्मा, अतुल अवस्थी और तारक चंद्र अग्रवाल ने बताया कि जब प्रभु श्री राम 14 साल का वनवास काटकर अयोध्या पहुंचे थे तब दिवाली मनाई गई थी. त्रेता युग में जो आज तक मनाई जा रही है. कई युगों बाद भी ऐसे में अब 500 साल बाद वह अपने मंदिर में विराजमान होंगे तो उस दिन तो दिवाली जरूर मनाई जाएगी. इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी हैं. धूमधाम से दिवाली 22 जनवरी को मनाई जाएगी.
पूरे दिन होंगे यह कार्यक्रमलखनऊ में 22 जनवरी को सभी मंदिरों में भजन कीर्तन होंगे. महिलाएं सुंदरकांड का पाठ करेंगी. घर-घर में दीपक जलाए जाएंगे. घरों को लाइटों से सजाया जाएगा. घरों में भी भजन बजेंगे. लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं देंगे.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 15:50 IST
Source link