चुनावी दंगल में आरोप-प्रत्यारोप के साथ-साथ बयानबाजी से तीखे वार किए जाते हैं. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र की सत्ता में वापस आने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रयासों का एक तरह से मजाक उड़ाते हुए कहा कि उन्हें यह समझना चाहिए कि कम से कम 2047 तक शीर्ष पद (प्रधानमंत्री) के लिए ‘कोई रिक्ति नहीं है.’
भाजपा के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने अमेठी और रायबरेली के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने में देरी के लिए भी कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी इतनी डरी हुई है कि वह उन सीट के लिए उम्मीदवारों का नाम नहीं दे पा रही है जिन्हें वह हमेशा अपनी पुश्तैनी सीट मानती थी. उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि कांग्रेस को गांधी परिवार पर भी विश्वास नहीं है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोग कांग्रेस को जनादेश देने के लिए तैयार नहीं हैं क्योंकि उन्होंने देखा है कि इस सबसे पुरानी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए भ्रष्टाचार से देश को तबाह कर दिया. मौर्य से जब पूछा गया कि आप जब दावा कर रहे हैं कि साल 2024 का चुनाव जीतकर नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तो क्या राहुल गांधी को 2029 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करनी चाहिए, तो उन्होंने कहा, ‘2047 तक कोई रिक्ति नहीं है.’
मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी की प्रधानमंत्री बनने की बेताबी उनकी ओर से बार-बार जातीय मुद्दा उठाने से स्पष्ट है लेकिन उन्हें अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री की कुर्सी पाने के लिए बेताब हैं लेकिन वह जो कुछ भी करते हैं, उसमें सफल नहीं होने वाले हैं. उनके सभी मुद्दे खोखले हैं और उनका ओबीसी मुद्दा पहले ही पंक्चर हो चुका है.
यूपी के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश अमृत काल पूरा होने के बाद अब शताब्दी काल में प्रवेश कर गया है और इस अवधि के दौरान, लोग देश को कांग्रेस के हाथों में देने के लिए तैयार नहीं हैं. मौर्य ने कहा कि जब हम कहते हैं कि हम उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेंगे तो यह हमारा अहंकार या अति-आत्मविश्वास नहीं है, बल्कि यह उस काम के आधार पर है जो हमने जमीन पर किया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता है.
लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश की 80 सीट पर सभी सात चरणों में मतदान होना है. अंतिम चरण का मतदान 1 जून को समाप्त होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अकेले 62 सीट जीती थीं, जबकि 2014 के चुनावों में उसे 71 सीट मिली थीं.
.Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 21:10 IST
Source link